Top 5 Electric Scooter in india: ₹1,00,000 के अन्दर आने वाली टॉप 5 स्कूटी!

Top 5 Electric Scooter in india: अगर आप इस फेस्टिवल सीज़न में नया Electric Scooter खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट ₹1,00,000 के करीब है तो हम आपको इस रेंज के टॉप पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अभी जाकर खरीद सकते हैं। हमने इसमें उन्हीं स्कूटर्स को चुना है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर से 100 किलोमीटर तक की रेंज आपको दे देते हैं। तो चलिए शुरुआत करते हैं एक एक करके इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने की

  1. पहला स्कूटर है ओला Ola S1 X जैसे आप भलीभाँति जानते होंगी। बोला का? ये सबसे सस्ता Electric Scooter तीन महीने पहले ही लॉन्च हुआ था। परफॉर्मेंस के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने छे किलोवॉट हब माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर इसमें दिया है, जिसमें दो किलो वाट और तीन किलो वाट बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये स्कूटर 151 किलोमीटर की रेंज देता है। ये स्कूटर अधिकतम 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चल सकता है। आसवन एक स्कूटर के दो किलो बट वाले वेरिएंट की कीमत ₹79,999 है।

2. दूसरे Electric Scooter की बात करें तो नाम है PURE EV ETrance Neo कंपनी ने ढ़ाई किलो वॉट कैपेसिटी वाले लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ इसे पेश किया है, जिसे 2200 वॉट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि एक बार बैटरी फुल चार्ज होने के बाद न्यू 120 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। एक बार में स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है और इस स्कूटर की कीमत है ₹83,999।

3. तीसरा नंबर आता है Okinawa PraisePro का इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ था। परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें 2700 वोट की पीक पावर वाली मोटर और 2.08 किलो वॉट लिथियम आयन बैटरी दी है। कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार एक बार फुल चार्ज होने पर ये स्कूटर 56 किलोमीटर की मैक्सिमम स्पीड पर 81 किलोमीटर की रेंज दे दी है। बैटरी फुल चार्ज करने में करीबन 2-3 घंटे का समय लेती है। इस स्कूटर की कीमत है ₹71,990।

Okinawa PraisePro

4. चौथा नंबर आता है Ampere Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल फरवरी में लॉन्च हुआ था। इसमें दो तीन किलोवॉट का लगा हुआ है जो आठ किलोवॉट इलैक्ट्रिक वोटर से ऑपरेट होता है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये एक सी 80 से 100 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है। बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 5 घंटे का समय लगता है और इस स्कूटर की कीमत है ₹96,605।

This image has an empty alt attribute; its file name is zealexblue-1024x576.jpg

5. अब आखरी स्कूटर की बात करते है, नाम है Lectrix EV LXS G 2.0, इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी साल जुलाई में लॉन्च हुआ था। परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें 2.3 किलोवॉट की बैटरी दी थी। यह अब बीएलडीसी 10 इंच मोटर से लैस है, जो की 1200 वोट की रेटेड पावर और 1800 वोट की पीक पावर जेनरेट करती है। रेंज की बात करें तो कंपनी का कहना है की ये सिंगल चार्ज में 80 किलो मीटर की दूरी तय कर सकती है। जिसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्कूटर की बैट्री फुल चार्ज होने पर 3 घंटे का समय लेती है। ऐसे स्कूटर की कीमत ₹99,999 है यानी ये ही एकलौता स्कूटर है जो लगभग ₹1,00,000 के करीब बैठा हुआ है। तो ये थे वो पांच ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जो 1,00,000 की बजट में आ जाते हैं और जिन्हें आप खरीद सकते हैं। तो इस दिवाली अगर आप मन बना रहे हैं किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का जो 1,00,000 से कम के बजट में है। 1,00,000 के बजट में कहा जाए तो आप इन पांचों में से किसी पर एक बार विचार करके देख सकते हैं।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment