Ola का सबसे सस्ता Electric Scooter आ गया है अभी देख लो 31 जुलाई से महंगा हो जायेगा!

आवेश अग्रवाल ने इस स्कूटर को लेकर एक बड़ा अपडेट भी शेयर किया है। इसके मुताबिक जिन लोगों ने Ola S1 Air की पहले से ही बुकिंग कर रखी है उन्हें ये स्कूटर एक लाख नौ हजार रुपए की कीमत में मिल जाएगा।

इस स्कूटर को खरीदने की ये विंडो अठ्ठाइस से तीस जुलाई तक खुली रहेगी। लेकिन इसके बाद यानी इकत्तीस जुलाई से जो लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते हैं उन्हें ओला एस वन ईयर के लिए एक लाख उन्नीस हजार रुपए देने होंगे यानी तकरीबन दस हजार रुपए आपको एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। दरअसल ओला इलेक्ट्रिक ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया।

पोस्ट के जानकारी दी कि अठाइस जुलाई दो हजार तेईस को ओला इलेक्ट्रिक अपना सबसे सस्ता स्कूटर लॉन्च करने जा रही है।भावेश अग्रवाल ने भी अपने ट्वीट में बताया कि अगस्त के महीने से इस स्कूटर की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। कंपनी ने पहले ही इसकी कीमत और features से पर्दा उठा दिया है। जिसके अनुसार ओला एस one एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है। जो इस एक सौ पच्चीस किलोमीटर की certified range दे दी है इसकी स्पीड नब्बे किलोमीटर प्रति घंटा है, Ola S1 एयर ग्यारह दशमलव तीन एचपी की अधिकतम power और अठावन एनएम का generate करने में इसको सक्षम बनाती है।

वहीं features की अगर बात करें तो ओला एस वन एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक एलईडी headline, सात दशमलव शून्य इंच टीएफटी स्क्रीन, स्मार्टफोन connectivity, reverse mode ओटीए अपडेट, रिमोट बूट लॉक, unlock और music playback की सुविधा भी आपको इसमें मिलेगी। इसमें तीन mode आपको देखने को मिलेंगे, जैसे इको, नॉर्मल और स्पोर्ट। ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इस स्कूटर के specifications देख सकते हैं।

आपको Electric Scooter Company portfolio electric scooter ओला एस वन और ओला एस वन प्रो जिसमें ओला एस वन की कीमत एक लाख उन्नतीस हजार है और ओला एस वन प्रो की कीमत एक लाख उनतालीस हजार रूपए है कंपनी ने वेबसाइट पर जानकारी ये भी साझा करी है कि इस स्कूटर को आप मात्र नौ सौ निन्यानवे रुपए की कीमत देकर रिजर्व करा सकते हैं यानी बुक करा सकते हैं। ओला एस वन ईयर इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद हीरो ओप्टिमा और ओकी नावा प्रेस प्रो जैसे electric स्कूटर से होने वाला है। तो क्या आप तैयार हैं? ओला के इस नए और सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए?

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment