Tesla Electric vehicles: 20 लाख में मिलजायेगी टेस्ला कार Model Y

Electric vehicles: भारतीय ऑटो सेक्टर का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए भारत के बढ़ते बाजार पर तकरीबन हर दिग्गज ब्रैंड की नजर है। इस रेस में America की कंपनी Tesla बहुत जल्द बाजी मारने वाली है। कंपनी टेस्ला भारत के साथ एक डील फाइनल करने के काफी नजदीक है और यदि सब कुछ सही रहा तो अगले 1 साल के अंदर इंडियन रूट्स पर टेस्ला की कारें आपको दौड़ती नजर आएंगी। जी हाँ, सही सुन रहे है। आज की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भारत फैसला इनके साथ एक समझौते को अंतिम रूप देने की कगार पर है,

जिसके तहत टेस्ला को अगले साल से देश में अपनी इलेक्ट्रिक कार्स को आयात करने और 2 साल के अंदर एक फैक्टरी लगाने की सहूलियत दी गयी है। यानी अगले 2 साल के अंदर फैसला भारत में फैक्टरी लगाएगी। माना जा रहा है कि जनवरी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के दौरान इस बात की आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है। वैसे फैसला की इंडिया में एंट्री का इंतज़ार तो काफी लंबे समय से हो रहा है और बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात में इस चर्चा को और भी हवा दे दी थी। जिसके बाद एलन मस्क ने भारत में टेस्ला की कारों को उतारने और प्लांट लगाने की बात कही थी। हालांकि भारत में टेस्ला का प्लांट कहाँ लगेगा, अभी यह निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के राज्यों को उनके बुनियादी ढांचे को देखते हुए प्लांट लगाने की योजना पर वह विचार किया जा रहा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला भारत में एक नए प्लांट में शुरुआती तौर पर दो बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। साथ ही फैसला भारत से तकरीबन 15 अरब डॉलर तक के ऑटो पार्ट्स भी खरीद सकती हैं। इसके अलावा फैसला भारत में कारों की कीमतों को कम से कम रखने के लिए यहाँ पर ही बैट्रियों पर निर्माण भी कर सकते हैं। यानी फैसला की कार्य भारत में एक आम बजट में फिट बैठने जितनी सस्ती हो सकती है। शायद हालांकि ये योजनाएं हैं, अभी अंतिम रूप में नहीं आई है और इनमें बदलाव भी हो सकते हैं। तो आपको बता दें कि एलन मस्क ने जून में कहा था

tesla car model y

ये फैसला भारत में साल 2024 तक महत्वपूर्ण निवेश करने पर विचार कर रहा है। हालांकि अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक टिप्पणी की नहीं गयी। तो देखते है भविष्य में इस पर क्या कुछ और देखने को मिलता है। हालांकि भारत में लगने वाले प्लांट को लेकर एक अनुमान जरूर ज़ाहिर किया गया है जिसके अनुसार भारत में टेस्ला के प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता तकरीबन 5,00,000 इलेक्ट्रिक वाहन की होगी और कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कारों की शुरुआती कीमत भारत में तकरीबन ₹20,00,000 तक रख सकती है

और Model Y Tesla का वो मॉडल होगा जो पहली बार भारत की सड़कों पर आप को दौड़ता देख सकता है। जैसा कि आप जानते हैं कि आज की तारीख में इन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। पिछले साल देश में बेचे गए कुल पैसेंजर बाउंस में अकेले इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी तकरीबन 1.3 फीसदी थी, जो कि साल और भी ज्यादा बढ़ रही है। उम्मीद है इससे पहले आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर सेल्स ऐंड मार्केटिंग शशांक श्रीवास्तव ने भी कहा था कि इलेक्ट्रिक वाहनों का मार्केट शेयर जो की अभी तकरीबन 2.2% फीसदी हैं, वो बढ़कर 18 %से 20% फीसदी तक हो जाएगा। यानी ज़ाहिर है भारत के ऑटो सेक्टर में कंपनियों के लिए बहुत स्कोप है कारोबार के लिहाज से जिसका फायदा देश की कंपनी हो, चाहे विदेश की कंपनी हो, हर कोई उठाना चाहेगा। जिसमें फिलहाल एक विदेशी कंपनी टेस्ला बाजी मारती जरूर दिखाई दे रही है।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment