Amitabh Bachchan: ने किसको गिफ्ट किया करोड़ों का luxury बंगला?

Amitabh Bachchan: महानायकअमिताभ बच्चन ने अपना करोड़ों का बंगला दे दिया। किसको दिया गया है यह बंगला कितनी कीमत? पूरी खबर जानें इस रिपोर्ट में। कहा जा रहा है कि महानायक ने अपनी पत्नी जया बच्चन की रजामंदी से बेटी श्वेता बच्चन को जुहू वाला बंगला प्रतीक्षा गिफ्ट कर दिया है। 8 नवंबर 2023 को इस घर की डील की गई, जिसमें ₹50,65,000 रजिस्ट्रेशन और स्टैंप ड्यूटी के दिए गए।

pratiksha bungalow

बंगले की मार्केट वैल्यू की अगर बात करें तो वो 50,63,00,000 बताई जा रही है। प्रतीक्षा की श्वेता अब नई मालकिन बन चुकी है। अमिताभ बच्चन के पांच बंगलों है प्रतीक्षा, जलसा जनक वत्स और एक बंगले का अभी नाम नहीं रखा हैं। इनमें से जलसा में अमिताभ खुद रहते हैं और जलसा की कीमत ₹120,00,00,000 बताई जाती है। बच्चन के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर ही अमिताभ दीवार संग फोटोस अपलोड करते हैं, जिसमें जलसा के अंदर का इंटीरियर डिजाइन नजर आता है। बंगला काफी आलीशान बना हुआ है। काफी बड़ा गार्डन है, जिसमें पेड़ पौधे लगे हैं और सिटिंग एरिया भी बनाया हुआ है। रविवार के दिन जब अमिताभ बच्चन अपने फैन्स से रूबरू होते हैं तो वो जलसा के बाहर ही रूबरू होते हैं। इस दौरान के फोटोज भी महानायक सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन को लिखने का भी शौक है और वो अपनी राय और ओपिनियन्स और बंगले के बारे में खुलकर रखना पसंद करते हैं।

amitabh-bachchan-shweta-nanda

इसके अलावा नाती पोती से जुड़ी कोई अपडेट देनी हो तो वो भी ब्लॉक में ही वो देना पसंद करते हैं। आप बात करते हैं प्रतीक्षा बंगले की तो प्रतीक्षा में ही अभिषेक बच्चन और ऐश की शादी हुई थी। प्रतिक्षा दो प्लॉट्स में बना हुआ है जुहू में। ऐसे में दो लीड साइन हुए हैं पहले अमिताभ, जया और श्वेता के बीच जो प्लॉट नंबर 14 के लिए साइन की गई है। यहाँ प्रतीक्षा बंगला विट्ठलनगर को को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड, जेवीपीडी स्कीम और ये 890 से ज्यादा स्क्वेर मीटर्स में बना है। इसके साथ ही प्रतिक्षा प्लॉट नंबर 15 में भी बना है। ये 674 स्क्वेर मीटर का एरिया कवर करता है। प्लॉट नंबर 15 की डिड अमिताभ और श्वेता के बीच साइन हुई है तो इस तरह टोटल 1564 स्क्वेर मीटर एरिया हुआ। इस बंगले का तीसरा बंगला जनक बंगला है और अमिताभ ने अपने पिता जी को समर्पित किया है। यह बंगला यहाँ उनका जिम है और ऑफिस है जिम का निर रेग्युलरली अमिताभ जोनखी जाते हैं।

चौथा बंगला है। वर्ड्स को सिटीबैंक को लीज़ पर दे रखा है। ये बंगला अमिताभ और अभिषेक ने मिलकर खरीदा था। 8000 वर्गफीट में फैले इस पांचवें बंगले का नाम अभी तक अमिताभ ने रखा नहीं है। ये जलसा के ठीक पीछे है। इसके अलावा शहनशाह का इलाहाबाद में पैतृक बंगला भी है। इसके अलावा दुबई, फ्रांस समेत देशभर में उनकी कई प्रॉपर्टीज़ है तो ये जानकारी आपको कैसे लगी?

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment