Coca Cola Honest Tea: कोका कोला कंपनी अब बेचेगी फ्लेवर चाय !

Coca Cola Honest Tea: यूं तो इसका नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं। दुनिया में लगभग हर इंसान ने कोका कोला का स्वाद जरूर चखा होगा, लेकिन अब कोका कोला किसी और चीज़ के लिए भी जानी जाएगी और स्वाद कुछ हटकर होगा। दरअसल, कोका कोला भारतीय रंग में रंगे जा रही है। नहीं समझे? चलिए बताते हैं कोका कोला की भारतीयों को रिझाने की नई तरकीब क्या है? जानकारी के अनुसार कोका कोला इंडिया ने रेडी टू ड्रिंक टी।

कंपनी ने ऑनेस्टी के नाम से एक प्रॉडक्ट को लॉन्च किया है। इतना ही नहीं कंपनी ने रेडी टू ड्रिंक आइस्ड ग्रीन टी के लिए लक्ष्मी ग्रुप के फेमस दार्जिलिंग चाय ऐसेट बकाये बारी के साथ पार्टनरशिप की है। बंगाल ग्लोबल बिज़नेस समिट के सात वें एडिशन पर इन दोनों कंपनियों ने एक एमओयू साइन किया था। ये जानकारी खुद कंपनियों के अधिकारियों ने दी है। वैसे भी भारतीयों के लिए चाय अमृत के जैसी है। उसके बिना तो लोगों के दिन की शुरुआत ही नहीं होती और ये चीज़ कोका कोला काफी अच्छे से जानती हैं।

शायद इसीलिए कंपनी ये दांव खेल रही है। आपको बता दें ये ब्रैन्डस ऑनेस्ट का स्वामित्व कोका कोला कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी Honest के पास है और Honest Tea का ये प्रॉडक्ट केवल चाय नहीं है। ये फ्लेवर्ड चाय है एच आइ दो फ्लेवर में मिलेंगी नींबू, तुलसी और आम ये एक तरह की ऑर्गैनिक की होगी। वहीं बोतलबंद आइस्ड ग्रीन टी को औपचारिक रूप से 22 नवंबर को बंगाल ग्लोबल बिज़नेस समिट 2023 के दूसरे दिन और समापन पर लॉन्च किया गया था।

Coca Cola

अब कोका कोला जब कोल्ड ड्रिंक कारोबार करते करते चाय बेचने जा रही है तो ज़ाहिर है कुछ तो सोचा होगा। कोका कोला इंडिया और साउथ वेस्ट एशिया के एक वरीष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि ऑनेस्टी लॉन्च करने के पीछे का मकसद उपभोक्ताओं को व्यापक ऑप्शन देना है। जब बात चाय पर होगी रही है तो थोड़ा सा ज्ञान अब आप चाय पर भी ले लीजिये। क्या आप जानते हैं भारत दुनिया के टॉप चाय खपत करने वाले देशों में शामिल हैं?

नहीं तो चलिए थोड़े आंकड़े जान लीजिये भारत सालाना लगभग 1400 मिलियन किलोग्राम चाय का उत्पादन करता है जिसमें उत्पादित चाय का 80 फीसदी घरेलू आबादी द्वारा ही उपभोग कर लिया जाता है। भारत का दक्षिण भाग देश के कुल उत्पादन का लगभग 17% उत्पादन करती है, जिसमें प्रमुख उत्पादक राज्य तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक है। भारत दुनिया भर के 25 से ज्यादा देशों में चाय का निर्यात करता है। ज़ाहिर है भारत का चाय का घरेलू बाजार ही बहुत बड़ा है।

दूसरी और बाजार में इस तरह के प्रॉडक्ट के साथ कंपीटिशन कम है और कोका कोला के लिए मार्केट को कैप्चर करना आसान है। देखते हैं कोका कोला की Honest Tea लोगों को कितनी पसंद आती है।

Share This Article
   

Vishal Kumar is a highly accomplished and versatile business writer, renowned for delivering impactful and compelling content that resonates with diverse audiences.

Leave a Comment