Xiaomi Electric Car : 265 KM की टॉप स्पीड और 664 HP की दमदार पावर !

Xiaomi Electric Car: Xiaomi ने रिवील किया SU7, SU7 Pro और SU 7Max मैं आपको ये किसी स्मार्ट फ़ोन की अनवीलिंग की खबर लग रही होगी लेकिन ऐसा है नहीं। अब तक आपने स्मार्ट फ़ोन देखे होंगे, अब आप कार देखिये। कैसी लगी ये कार? यकीन मानिये शाओमी की इलेक्ट्रिक कार टेस्ला, बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियों के होश फाख्ता करने का दम रखती है और अगर ये कार भारत में लॉन्च हो गयी तो तहलका मच जायेगा। जैसे एक टाइम में भारत में स्मार्टफोन का बाजार शाओमी ने कैप्चर किया था।

वैसा खेल ऑटो सेक्टर में भी देखने को मिल सकता है। इस काम में इस कार की कीमत बहुत बड़ा रोल निभाएगी। चलिए जानते हैं कितना है शाओमी की इस कार में दम और क्या वाकई इस कार से शाओमी दुनिया की दिग्गज कंपनियों से मुकाबला कर सकती है? शुरुआत खबर से करते हैं, इट्स ऑल इलेक्ट्रिक सिडैन की मैन्युफैक्चरिंग बीजिन्ग ऑटोमोटिव इंडस्ट्रीज होल्डिंग कंपनी लिमिटेड यानी बी एस ई में की जाएगी। लेकिन इसे एमी की ब्रैंडिंग मिले गी और जैसा हमने शुरू में बताया कार को तीन वेरिएंट एस यू, सेवन एस यू सेवेन प्रो और एसयू सेवन मैक्स के साथ बाजार में उतारा जाएगा।

ग्लोबल मार्केट में इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू आई फॉर फील ओर टेसला मॉडल थ्री जैसी कारों से होगा। जहाँ तक बात कार के डिजाइन की करें तो शाओमी एक्स्क्यूस सेवन का फ्रंट डिजाइन, नई मैकलेरेन से इन्स्पाइअर्ड हेडलाइट्स मैकलेरन 750 इयर्स के पतले ऐडिशन की तरह दिखती है के मैं स्लिम रैप सन टेल लाइट्स है और दोनों को जोड़ने वाली एक लाइट बार भी है। इसमें शाओमी को दो पावर ट्रेन ऑप्शन्स के साथ पेश किया जाएगा। इसमें एक 220 किलोवॉट मोटर वाला रेर ड्राइव ऐडमिशन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसकी मैक्सिमम पावर 295 एचपी की होगी और 210 किलोमीटर पर आर की स्पीड ये हासिल कर सकती है। बात इसके दूसरे एडिशन की करें तो ऑल ड्राइव ऑप्शन के साथ ये 400 पचानवे किलोवॉट वाला ड्युअल मोटर्स होगा।

Xiaomi Electric Car img

इसमें इसकी मैक्सिमम पावर 664 HP और टॉप स्पीड 265 KM पर आर होगी। सेवन के साथ दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। इसमें एंट्री लेवल वैरिएंट के लिए भी वेंडी की ओर से एक लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी और टॉप वेरिएंट में एक बड़ा सीएटीएल बैटरी पैक दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने बैटरी कैपेसिटी और रेन्ज का खुलासा भी नहीं किया है। एस यू सेवन के इन्टीरीअर का खुलासा अभी नहीं किया गया है। इसमें दो थीम इन्टीरीअर मिलने की उम्मीद है।

वही डैशबोर्ड पर टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए एक कनेक्टेड स्क्रीन दी जा सकती है। कार की कीमत सामने नहीं आई है। लेकिन अनुमान के तौर पर शाओमी इश्यूस सेवन की शुरुआती कीमत ¥1,49,000 यानी भारतीय मुद्रा में देखें तो तकरीबन 17,00,000 या इससे ज्यादा हो सकती है। आपको ये कार कैसी लग रही है? कमेंट बॉक्स में बताइए और क्या लगता है आपको? भारत में अगर ये कार आये तो क्या ये भारत की ऑटोमोबाइल कंपनियों से मुकाबला कर सकती है?

क्या ये टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए सिरदर्द बन सकती है? Comment Box में बताइए।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment