Gadar 2 की रिलीज से पहले सनी देओल क्यों भड़के!

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर टू ग्यारह अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 भी रिलीज होगी. एक ही दिन दो बड़े सितारों की फिल्म पर्दे पर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन दोनों ही टॉप स्टार की फिल्मों के क्लेश को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. अब खुद सनी देओल ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस क्लेश पर रियेक्ट किया है. एक तरफ सनी देओल की फिल्म गदर टू तारा सिंह और सकीना की कहानी को लेकर आ रही है.

दूसरी ओर अक्षय कुमार की बैक टू बैक फ्लॉप हो रही फिल्मों के बाद एक और फिल्म OMG 2 रिलीज होने वाली है. अक्षय के करियर के लिए ये फिल्म बेहद खास है. हाल ही में सनी देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था. “मुझे समझ नहीं आता लोग फिल्मों की तुलना क्यों करते हैं जबकि उनमें कोई कम्पैरिजन होता ही नहीं है. अच्छी फिल्मों की एक दूसरे से तुलना नहीं करनी चाहिए. गदर ने बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ से ज्यादा कमाए थे

लोगों को लगा ये एक मसाला फिल्म है. पुरानी टाइप की पिक्चर है. पुराने टाइप के गाने हैं. दूसरी तरफ लोगों को लगा कि लगान क्लासिक थी. गदर के होने से पहले ही लोगों ने फिल्म के बारे में काफी कुछ उल्टी-सीधी बातें कही. जब फिल्म बनकर रिलीज़ हुई तो लोगों को पसंद आई. मैं बस यही कह रहा हूँ कि जो अच्छी फिल्म होती है तो उसे फिर भी दूसरी फिल्मों से बराबर में ले आते हो लेकिन जिस चीज की बराबरी नहीं है उसे कंपेयर मत करो.”

गजल टू को अनिल शर्मा ने बनाया है इस फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा, मनीष वाधवा जैसे एक्टर्स हैं. फिल्म के दो गाने भी रिलीज है और उन्हें काफी पसंद किया गया है वहीं फिल्म ओ माय गॉड टू में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अहम रोल में है फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में है वहीं पंकज त्रिपाठी भगवान शिव के भक्त के रोल में है फिल्म को अमित राय ने बनाया है ये फिल्म ओह माय गॉड का sequel है

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment