Mukesh Ambani को क्यों बेचना पड़ा अपना घर?

Reliance Industries के chairman मुकेश अंबानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है अब आप सोच रहे होंगे कि Reliance के agent तो अठाईस अगस्त को होने वाली है उससे पहले ऐसा क्या हुआ कि मुकेश अंबानी focus में आ गए तो जनाब बात ही कुछ ऐसी है असल में मुकेश अंबानी ने अपनी एक आलीशान property को बेच दिया है। अगर आप सोच रहे हैं कि उन्होंने मुंबई में अपना घर Antilia को बेच दिया तो आप गलतफहमी में हैं। अब कहाँ की संपत्ति बेचीं गई और क्यों मुकेश अंबानी ने अपनी संपत्ति को बेचा ये सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको हमारा ये video अंत तक देखना होगा अम्बानी ने न्यूयॉर्क के वेस्ट विलेज स्थित अपने लग्जरी फ्लैट को नौ मिलियन डॉलर यानी चौहत्तर दशमलव पाँच तीन करोड़ रूपए में बेच दिया है।

मुकेश अंबानी का ये फ्लैट सुपीरियर इंक नाम की मशहूर इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित था। अब इस फ्लैट की खासियत को जान लीजिए। ये फ्लैट दो हजार चार सौ छह वर्कफुट में फैला हुआ है। इसमें दो bedroom में तीन bathroom और एक शेफ किचन सहित तमाम अत्याधुनिक न्यूयॉर्क के जिस बिल्डिंग में अम्बानी का ये फ्लैट था वहां हिलरी स्वैग जैसी हस्तियां रहती है हिलरी अमेरिका एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता है, अंबानी के इस फ्लैट से हटसन नदी का शानदार view भी मिलता है। सुपरिया रिंक नामक यह इमारत सत्रह मंजिला है। सही मायनों में दो हजार नौ में बनाई गई इस बिल्डिंग में कई अरबपति कारोबारी भी रहते है।

अब आप जानकर चौंक जाएंगे कि जिस इमारत में apartment बना हुआ है वो साल उन उन्नीस की बनी हुई है और इससे पहले सुपीरियरिंग फैक्ट्री के नाम से जाना जाता था। साल दो हजार नौ में इस renovated residential condo को सेल कर दिया गया था। बता दें यह पहले एक फैक्ट्री हुआ करती थी और नब्बे साल के बाद इसमें कई तरह के बदलाव किए गए थे। रोबर्ट की ओर से बिल्डिंग में कुछ अहम बदलाव भी किए गए थे। बता दें मुकेश अम्बानी ने कुछ वक्त पहले दुबई में भी आलिशान property खरीदी थी तब खबर आई थी कि उन्होंने अपने बेटे के लिए इस property में investment किया है। वैसे अंबानी मुंबई के जिस घर में रहते हैं वो भी किसी महल से कम नहीं है। अंटेलिया को दुनिया के सबसे महँगी इमारतों में गिना जाता है। कुल चार हजार पांच सौ बत्तीस वर्ग मीटर में फैली इस इमारत में सत्ताईस मंजिल है और यहाँ दुनिया की तमाम सुख सुविधाएं मौजूद हैं।

बता दें कि मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की list में ग्यारहवें नंबर पर आते हैं और एशिया के भी सबसे रईस व्यक्ति हैं। अंबानी की बात की जाए तो पंचानवे billion dollar है अब जाते-जाते Reliance industries की छियालीसवीं AGM के बारे में भी जान लीजिए Reliance industries की छियालीसवीं वार्षिक आम सभा यानी एजीएम अठाईस अगस्त को होने वाली है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हो सकती है। साथ ही अंबानी यह भी बता सकते हैं कि जिओ financial services share बाजार में कब लिस्ट होने वाली है। रिलायंस ने हाल ही में जून तिमाही का result भी घोषित किया था। इस दौरान प्रति शेयर नौ रुपए का dividend देने की भी घोषणा की गई थी ने eligible share holders को dividend देने के लिए इक्कीस अगस्त का रिकॉर्ड डेट भी fix कर दिया था बता दें रिलायंस की एजीएम का निवेशकों को लंबे समय से इंतजार रहता है क्योंकि अक्सर अम्बानी इसमें कोई ना कोई बड़ी घोषणा जरूर करते हैं। रिलायंस ने पिछले महीने ही अपने financial services business का demerger भी पूरा किया था इसके बाद जिओ financial services को सेंसक्स और निफ्टी fifty में temporary entry भी दी गई थी।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment