Mukesh Ambani को कौन चाहता है मारना? 4 दिन में 3 बार मिली धमकी! 

Mukesh Ambani को धमकी पर धमकियाँ मिल रही है Mukesh Ambani को चार दिन में तीसरी बार जान से मारने की धमकी दी गयी है धमकी देने वाले Ambani से बड़ी रकम ऐंठने की फिराक में है Gamdevi Police के मुताबिक सोमवार सुबह Mukesh Ambani को company mail ID पर एक email आया इस mail में चार सौ करोड़ रुपए की मांग की गयी है मांग पूरी ना करने पर Mukesh Ambani को जान से मारने की धमकी दी गयी अंबानी लगातार बदमाशों के निशाने पर है।

लेकिन इस बार मामला गंभीर दिख रहा है क्योंकि बदमाश लगातार धमकी भरे मेल अंबानी ऑफिस को भेज रहे हैं। और चार दिन में तीन धमकी मिलने के बावजूद पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं हाथ लगा है। खास बात ये है कि धमकी भरे मेल एक ही मेल से आए हैं। सत्ताईस अक्टूबर की शाम को मुकेश अंबानी को बीस करोड़ की फिरौती के लिए मेल भेजा गया अठाइस अक्टूबर को दो सौ करोड़ की फिरौती के लिए मेल भेजा और तीस अक्टूबर को चार सौ करोड़ की फिरौती के लिए मेल भेजा गया अपराधियों ने मेल में साफ-साफ लिखा है कि फिरौती की रकम दे दो वरना देश के best shooter से मरवा देंगे।

27 अक्टूबर को पहला ईमेल मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी incharge की शिकायत के आधार पर गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा तीन सौ सत्तासी और पांच सौ छह दो के तहत जाँच कर रही है। धमकियां मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने Antilia की सुरक्षा बढ़ा दी है।

मुकेश अंबानी को धमकी मिलना कोई नई बात नहीं है। उनको धमकियाँ मिलती रही हैं। पिछले साल मुकेश अंबानी के घर से बाहर एक स्कॉर्पियो कार में विस्फोटक मिला था। इस घटना के बाद गृह मंत्रालय ने मुकेश अंबानी की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया। उनतीस सितंबर दो हजार बाईस को मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी जेड केटेगरी से बढ़ाकर जेड प्लस कर दी गई थी जेड प्लस सिक्योरिटी का खर्चा मुकेश अंबानी खुद उठाते हैं जेड प्लस सुरक्षा के लिए मुकेश अंबानी हर महीने सरकार को चालीस से पैंतालीस लाख रूपए देते हैं

जेड प्लस सिक्योरिटी भारत में V.VIP के लिए सबसे high level की सुरक्षा है इसके तहत छह central सिक्योरिटी level होते हैं मुकेश अंबानी की सुरक्षा में अट्ठावन commando हमेशा तैनात रहते हैं इसमें दस हथियारबंद guard छह निजी सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं चौबीस CRPF के जवान पाँच, vouchers दो रहते हैं एक inspector या sub inspector बतौर in charge रहते हैं घर पर आने वाले लोगों की तलाशी और screening के लिए छह guard रहते हैं

छह traind ड्राइवर मुकेश अंबानी के लिए चौबीस घंटे shift में रहते हैं मुकेश अंबानी देश के पहले उद्योगपति हैं जो देश के सबसे तगड़े सुरक्षा कवच में रहते हैं देश के सबसे अमीर शख्स को बार-बार धमकी मिलना उनकी सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल है

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment