Jio Airfiber कब और कहां हो रहा है शुरू, कितने का है प्लान!

Jio Airfiber का सबको बेसब्री से इंतजार था और अब वो इंतजार खत्म हो गया है। जिओ एयर फाइवर का हो गया है ऐलान इस साल हुई रिलायंस के एजीएम में मुकेश अंबानी ने इसकी जानकारी दी थी कि गणेश चतुर्थी के मौके पर इस सर्विस की शुरुआत की जाएगी। जिओ की सर्विस को आठ मेट्रो शहरों में शुरू किया गया है जिसका विस्तार धीरे-धीरे किया जाएगा। कितने रुपए का है ये प्लान पूरी खबर जानेंगे detail में।

जिओ एयर फाइवर की सर्विस के लिए बुकिंग शुरू हो है आप जिओ की official वेबसाइट और जिओ स्टोर से इस सर्विस को बुक कर सकते हैं। जिओ के पास पहले से ही जिओ एयर फाइबर के तहत एक करोड़ कनेक्शन है। कंपनी जिओ एयर फाइबर के जरिए इसे एक्सपैंड करना चाहती है। पहले बताते हैं कि किन शहरों में ये service मिलेगी। जिओ एयर फाइबर को कंपनी ने आठ मेट्रो शहरों में लांच किया जैसे कि मैंने आपको पहले बताया जिसमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे शामिल हैं। इस सर्विस की बात करें तो इसके दो तरीके के हैं, दो variants में launch किया गया है, इसे, इसमें आपको एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स प्लांट्स मिलेंगे।

इसमें users को one जीबीपीएस की स्पीड मिलेगी। एयर फाइबर प्लांट्स में आपको thirty एमबीपीएस और hundred एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी, वहीं एयर फाइबर मैक्स में users को three hundred एमबीपीएस five hundred एमबीपीएस और one जीपीएस की स्पीड मिलेगी, साथ ही जिओ एयर फाइबर एक integrated सलूशन है इसमें होम एंटरटेनमेंट स्मार्ट service or high speed broadband service geo air fiber plans key thirty MDPS स्पीड से अनलिमिटेड डेटा डिजनी प्लस हॉटस्टार, सोने लिव, जी फाइव और ग्यारह अन्य ओटीटी का access मिलेगा ये प्लान छह महीने और बारह महीने के लिए खरीद सकते हैं आप।

अब आते हैं जिओ एयर फाइबर के आठ सौ निन्यानवे रुपए प्लान की जिसमें जीएसटी अलग से देना होगा। इसमें सौ एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है ये भी छह महीने और बारह महीने के लिए खरीद सकते हैं। इसमें भी आपको ओटीटी platforms का access मिल सकता है। अब आते हैं जिओ एयर फाइबर की एक हजार एक सौ निन्यानबे रूपए वाले प्लान पर तो इसमें users को सौ एमबीपीएस की स्पीड से unlimited data मिलेगी। मिलेगा। इसकी कीमत एक हजार सौ निन्यानवे रूपए प्लस जीएसटी है। इसमें आपको नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, डिजनी प्लस हॉटस्टार और तेरह दूसरे ऐप्स का access मिलेगा।

चलिए अब बात करते हैं जिओ एयर फाइबर मैक्स की। तो जिओ एयर फाइबर की सबसे पहला प्लान है एक हजार चार सौ निन्यानवे रुपए वाला। इसमें users को तीन सौ एमबीपीएस की स्पीड से unlimited मिलेगा। ये प्लान भी Netflix, अमेजॉन प्राइम वीडियो, डिजनी प्लस हॉटस्टार और thirteen दुसरे ऐप्स के access के साथ आएगा। इस प्लान की कीमत चौदह सौ निन्यानवे रुपए प्लस जीएसटी है तो यानी हर प्लान में आपको जीएसटी अलग से देना होगा। इस प्लान को आप छह महीने और बारह महीने के लिए खरीद सकते हैं। तो जिओ एयर फाइबर मैक्स का दूसरा प्लान है दो हजार चार सौ निन्यानवे रुपए वाला जिओ एयर फाइबर के इस प्लान में यूजर्स को पाँच सौ एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा इसमें भी आपको नेक्स्ट फ्लिक्स अमेजॉन प्राइम वीडियो डिजनी प्लस हॉटस्टार और दूसरे ऐप्स का एक्सेस मिलता है।

तो आखिर में जो है जिओ एयर फाइबर मैक्स का प्लान वो है तीन हजार नौ सौ रुपए वाला। ये जिओ एयर फाइबर का सबसे महंगा प्लान है जिसमें users को one जीबीपीएस की स्पीड से unlimited data मिलेगा इसमें आपको तमाम apps के access मिलेंगे। जिओ की इन सभी प्लान्स में users को पाँच सौ पचास से ज्यादा डिजिटल चैनल और तमाम ओटीटी platforms के access मिलते हैं। जिओ एयर फाइबर को ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक किया जा सकता है। आप जिओ स्टोर से इसे खरीद सकते हैं या फिर कंपनी की official वेबसाइट पर जाकर इसे बुक भी कर सकते हैं यानी book कर सकते है तो आपको हमारी जानकारी कैसी लगी comment करके जरूर बताए।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment