Watch Live TV Without Data: सरकार का बड़ा प्लान, बिना Data स्मार्टफोन पर चलेगा LIVE TV !

Watch Live TV Without Data: Smart phone users के लिए एक बड़ी खबर है सरकार consumers की सुविधा के लिए एक ऐसी technology लाने की तैयारी कर रही है जिससे आप बिना मोबाइल data का इस्तेमाल किए ही live टीवी smartphone पर देख पाएंगे। आप देश के किसी भी कोने में हो लेकिन इस technology के जरिए आप मोबाइल पर टीवी देख पाएंगे।

यानी अब घर पर टीवी खरीदने की कोई जरूरत ही नहीं रही। हालांकि सरकार की कोशिशों को एक झटका मोबाइल कंपनियों से है भारत technology में जिस रफ्तार से आगे बढ़ना चाहता है और इसके लिए नियम कायदे ला रहा है उसमें कंपनियों के लिए खासी मुश्किल पैदा हो गयी है कंपनियाँ सरकार की रफ्तार से कदम नहीं मिला पा रही है अब ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है जिसमें सरकार के एक कदम के खिलाफ कंपनियाँ आवाज उठा रही है मामला ऐसा है कि सरकार smart phones पर live TV को लाने के लिए जिस technology पर जोर दे रही है कंपनियां परेशान है सैमसंग और कोलकाम जैसी दिग्गज कंपनियों ने कहा है कि इसके लिए उन्हें hardware में बदलाव की जरूरत होगी जिससे devices की cost तीस dollar तक बढ़ जाएगी ने इस बात को लेकर खबर दी है भारत एक ऐसी policy लाने पर विचार कर रहा है जिसमें smart phones को ऐसे hardware से less किया जाना है ताकि live TV signal सीधे phone पर आ सके और बिना किसी cellular network के smart phone पर टीवी को चलाया जा सके।

यानी आप कहीं भी रहें बिना sim के आप फोन पर ही टीवी देख पाएंगे। ये technology अगर आती है तो ये बड़ा बदलाव होगा। खैर सरकार ने इसके लिए ATSE three point zero technology के इस्तेमाल का प्रस्ताव दिया है। ये technology north अमेरिका में इस्तेमाल होती है इसमें टीवी signals के geo location का पता चल जाता है और high picture quality मिलती है यानी अब टीवी देखने के लिए television की जरूरत ही नहीं रहेगी और आपको शानदार quality में content देखने को मिलेगा। consumer के लिए भले ही एक अच्छी खबर है लेकिन कंपनियां इससे परेशान है इनका कहना है कि भारत में मौजूद स्मार्टफोन्स eighty एससी three point जीरो पर काम करने के लिए equipped नहीं है और इस capability को phones में लाने के लिए हर device यानि फोन की कीमत में तीस डॉलर का इजाफा हो जाएगा।

इसकी वजह ये है कि phones में कई components नए लगाने पड़ेंगे जिससे फोन की कीमत बढ़ जाएगी कुछ कंपनियों का ये भी डर है कि इससे उनके मौजूदा manufacturing plan गड़बड़ा सकते है communication ministry को लिखी एक चिट्ठी में Samsung और Telecom Gairs Maker Nokia और Ericsson ने कहा है कि smart phone पर direct two mobile broadcasting को लागू करने से battery performance भी कमतर हो सकती है और इससे mobile signals पर भी असर पड़ सकता है खबर के मुताबिक ये प्रस्ताव अभी चर्चा के स्तर पर है और इसमें बदलाव किया जा सकता है साथ ही इसे लागू करने के लिए कोई timeline तय नहीं की गयी है smart phones पर TV चैनलों के digital broadcast की सुविधा South Korea और America जैसे चुनिंदा देशों तक ही सीमित है साथ ही ये ज्यादा popular भी नहीं है क्योंकि इस technology को support करने वाली devices की तादाद काफी कम है हालांकि सरकार की नई मुहिम क्या कामयाब हो पाएगी ये इसे लेकर सवाल है।

ऐसा इस वजह से भी है क्योंकि हाल के दिनों में ही स्मार्ट फोन कंपनियां सरकार की एक और कोशिश को दरकिनार कर चुकी है। तब सरकार ने घरेलू navigation system के हिसाब से smartphone तैयार करने का दबाव कंपनियों पर बनाया था। साथ ही handsets की सिक्योरिटी testing को लेकर सरकार की कोशिश भी नाकामयाब रही है। सरकार के लिए live TV broadcast features telecom networks पर congestion को कम करेगा क्योंकि video consumption घट जाएगा consumers के लिए भी ये एक फायदे की चीज होगी क्योंकि वे content को बिना data इस्तेमाल किए देख पाएँगे साथ ही किसी cellular network की जरूरत भी नहीं होगी सरकार का ये कदम तो consumers के हित के लिए है लेकिन देखना ये होगा कि जिस तरह से कंपनियाँ इसका विरोध कर रही है ऐसे में क्या सरकार इसमें कामयाब हो भी पाएगी या नहीं

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment