Virat Kohli or Anushka Sharma ने business वर्ल्ड में कमाल कर दिया!

Cricketer और पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी talented beautiful bollywood actress wife अनुष्का शर्मा ना सिर्फ अपने-अपने fields में नहीं बल्कि business वर्ल्ड में भी अपनी सूझ-बूझ के साथ काबिलियत दिखाने को तैयार है। दरअसल हाल ही में celebrity couple ने अपने नए business venture को announce किया है। क्या है ये business आइए जानते हैं विराट कोहली ने अपने कारोबार निसर्ग के जरिए venture events और intellectual property को बढ़ावा देने के लिए अपने पहले कदम की घोषणा की है ये मौजूदा IEP में special segments को curate करेगा और साथ ही नए platforms भी तैयार करेगा कंपनी ने बताया है कि निसर्ग ने एक motor sports और entertainment event company elite octain के साथ tie up किया है।

जिसके पास the Valley run जैसे IEP है। एक partner के तौर पर elite octain अलग activities को execute करने और motor sports और entertainment के सेक्टर में नए प्लेटफार्म सेगमेंट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा events के कैलेंडर में फिलहाल तीन motor sporting event expo और innovative youth connect program सहित एक music concert शामिल है।

किसी भी व्यक्ति या organization के जरिए बनाए गए काम को intellectual property कहा जाता है। इसमें कोई music, art work, book, painting, sign, नाम, डिजाइन कुछ भी करता है ये सभी creative product है और जो इन्हें create करते हैं उनके लिए ये बेहद खास होते हैं intellectual property एक product या art के ownership को protect करता है भारत में intellectual property right में mainly copyright, trademark, patents, geographical indications, industrial designs और semi conductor integrated circuit layout designs शामिल हैं, अनुष्का और विराट ने एक बयान में कहा कि personally और professionally हम जो भी करते हैं हमारे values और दृष्टिकोण को symbolize करता है।

निसर की पहल इन vision को बढ़ावा देगी जिनका असर तब दिखेगा जब हम इस journey को शुरू करेंगे और मजेदार अनुभव के जरिए उन्हें on ground implement करेंगे। बता दें निसर की management team में industry में साठ से ज्यादा सालों के experience वाले leaders की तगड़ी शामिल है। निसर के सीईओ ताह कोबर्ड कुटे ग्लोबल operations और strategic partnership का नेतृत्व करते हैं। शिवांग, सिद्धू, marketing और events की देखरेख करते हैं और अंकुर निगम CEO leads finance और legal और transaction का नेतृत्व करते हैं।

एलई टॉक टेन जिसके साथ निसर्ग ने tie up किया है उसके बारे में भी बात कर लेते हैं। एलई टॉक टेन एक मोटर स्पोर्ट आईपी और स्पेशल event सेक्टर में काफी बड़ा नाम है। एली टॉकटेन ने साल दो हजार तेरह में भारत की सबसे बड़ी ड्रैग racing series का आयोजन किया था। drag racing को मोटर स्पोर्ट्स का टी twenty भी आता है और ये दुनिया के सबसे तेज़ sports में से एक है Elie Tock Ten ने Mahendra Singh Dhoni के bike festival of India B I C Greater Noida seventy EMG के popular India bike भी गोवा भारत की पहली night little drag race Vasai में rowring champions drag star night race के लिए भी drag racing event आयोजित किए है इसके अलावा Juhu और Hyderabad street circuit पर speed face night ray और स्टार स्टेटेड कोलकाता का इंडिया स्पीड week दिसंबर दो हजार सोलह भी एलीटॉक्टे ने ही आयोजित कराया था।

इसमें जॉन इब्राहिम, अनिल कपूर, बायचम भुटिया, रायमा सेन सहित कई celebrities ने भाग लिया था। महाराष्ट्र tourism और तेलंगाना सरकार ने रेसर्स को सुरक्षित और कंट्रोल वातावरण में official एफएमएससीआई अप्रूव मोटर sports event का हिस्सा बनने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करने की पहल को भी support किया है।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment