Saudi Arabia और Bharat के बीच चलेगी Train, Railway Shares दौड़ेंगे!। G20 Summit

G20 summit के लिए मंच सज चुका है। सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। अमेरिका राष्ट्रपति जॉब आयडन g20 summit के लिए दिल्ली पहुंचने के लिए रवाना हो गए।

अब आपको बताते हैं कि g twenty में एक ऐसा ऐलान हो सकता है, जहाँ से आपके लिए कमाई के दरवाजे खुल सकते हैं। भारत और अरब देशों के बीच रेल network बिछाने को लेकर g20 की बैठक में बात बन सकती है। इसके अलावा shipping lane को लेकर भी बात बनेगी।

अगर ये deal final होती है, तो रेलवे shares की चांदी हो जाएगी, खबरों के मुताबिक अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई और भारत मिलकर जल्द ही एक joint infrastructure विकसित कर सकते हैं। ये रेल network खाड़ी को अरब देशों से जोड़ने के लिए बनाया जाएगा।

ये shipping lane के जरिए भारत तक भी फैला हुआ होगा। अगर ये बनता है तो आने वाले समय में भारत की economy और trade सेक्टर को इसका काफी फायदा मिलेगा। इस network से भारतीय लोगों को काफी फायदा होने वाला है। पहले सीधे बड़े फायदे की बात करते हैं।

साउदी से कच्चा तेल आयात के लिए बढ़ेगी, लागत कम होगी। सऊदी में काम करने वाले अस्सी लाख से ज्यादा कामगारों को फायदा होगा। भारत की पश्चिमी देशों से connectivity सिमित नहीं रहेगी। भारतीय रेलवे का परचम दुनिया में बुलंद होगा।

रेलवे कंपनियों को network के लिए बड़े टेंडर मिल सकते हैं। अगर इस रेल network पर g20 में बात बन जाती है, तो रेलवे शेयरों में निवेशकों का रुझान और बढ़ सकता है।

रेलवे शेयरों में पहले ही तेजी देखी जा रही है। पिछले छह महीने में रेलवे शेयरों ने निवेशकों को जोरदार return दिया है छह महीने में रेल विकास निगम ने एक सौ चालीस प्रतिशत Aircon International ने एक सौ बाईस प्रतिशत और IRFC ने एक सौ बासठ फीसदी का return दिया इसके अलावा Texma को रेल ने एक सौ अड़सठ फीसदी और रेल ने उनहत्तर फीसदी का return दिया है।

उम्मीद की जा रही है कि अगर G20 में Gulf देशों और भारत के बीच रेल network बिछाने को लेकर बात बनती है तो ये railway शेयरों में और तेज़ी देखी जा सकती है।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment