टेस्ला भारत में लाने वाला है अपनी इलेक्ट्रिक कार।

टेस्ला की कार का इंतज़ार खत्म हुआ दुनिया में सबसे सस्ते दाम पर भारत में मिलने वाली है टेस्ला की कार और यकीन मानिए कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप आपको याद होगा प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में अमेरिका का दौरा किया था इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी टेस्ला के मालिक एलेन मस्क से मिले थे और इसी मुलाकात में खोल दिए हैं दरवाजे टेस्ला के भारत आने के ताजा जानकारी के मुताबिक टेस्ला बीस लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर भारत के बाजार में कार लेकर आएगी जबकि अमेरिका में टेस्ला की कार की शुरुआती कीमत ही करीब तिरालीस हजार चार सौ नब्बे डॉलर यानी करीबन पैंतीस लाख पैंसठ हजार रुपए के आस-पास रहती है।

टेस्ला भारत में लगाए जाने वाली अपनी यूनिट से हर साल पांच लाख गाड़ियों का प्रोडक्शन करने की योजना भी बना रही है। यानी टेस्ला की दुनिया में सबसे सस्ती कार भारत में मिलेगी। अगर ऐसा होता है तो जाहिर है देश के ऑटो सेक्टर में खासकर ईवी market में खलब मच जाएगी। क्योंकि लगभग इसी range में देश की कई ऑटो कंपनियां अपनी electric कार भारत में बेच रही है। जैसे टाटा निक्सन ईवी मैक्स ये सोलह लाख से बीस लाख रूपए की range में आती है।

महिंद्रा एक्सवी four double O पन्द्रह लाख से उन्नीस लाख रूपए की range में आएगी। टाटा निक्सन ईवी प्राइम चौदह लाख से साढ़े सत्रह लाख रुपए की range में आती है। वहीं एमजी ज़ेडेस ईवी तेईस लाख रूपए से सत्ताईस लाख रूपए की range में आती है। इसी तरह से ट्रॉयन ईसी three ये साढ़े ग्यारह लाख रूपए से लेकर तकरीबन बारह से साढ़े बारह लाख रूपए की रेंज में आती है। ये वो गाड़ियाँ है जिनको सीधे तौर पर टेस्ला के भारत आने से चुनौती मिल सकती है क्योंकि बीस लाख की रेंज कोई ज्यादा नहीं अगर कोई टाटा, महिंद्रा या एमजी की इलेक्ट्रिक कार खरीदने निकले तो अब बड़ा सवाल ये है कि एकाएक मास्क की परेशानियाँ भारत में खत्म कैसे हो गई?

क्या टेस्ला के सामने भारत सरकार की ओर से आ रहे रोड़े या हट गए हैं? इसका जवाब है हाँ दरअसल टेस्ला स्थानीय स्तर पर manufacturing करने को तैयार है। साथ ही कंपनी यहीं से एक्सपोर्ट भी करेगी। इसके लिए एलन मस्क पहले से ही full proof प्लान तैयार कर चुके हैं। manufacturing से लेकर एक्सपोर्ट तक सब कुछ सरकार के हिसाब से होगा। भारत में manufacturing प्लांट लगाने के लिए टेस्ला सरकार से चर्चा कर रही है।

भारत सरकार ने फिलहाल टेस्ला से उनकी जरूरतों के बारे में जानकारी मांगी है और उनसे भारतीय इको सिस्टम के जरिए जरूरतों को पूरा करने के लिए कहा है। मस्क इन शर्तों के साथ भारत आने को तैयार है। क्योंकि चीन के बाद भारत को Indo Pacific reason में गाड़ियों के export के लिए बेस के तौर पर मस्क इसे तैयार करना चाह रहे है। अब कौन-सी कार भारत में खरीदने के लिए आपको मिल सकती है यानि आप कौन-सी गाड़ी टेसला की चला पाएंगे, भारतीय सड़कों पर ये आपके मन में जरूर आ रहा होगा।

फिलहाल ये कह पाना वैसे मुश्किल है लेकिन आप अमेरिका में टेस्ला की कारों से अंदाजा लगा सकते हैं। अमेरिका में अभी टेस्ला की चार गाड़ियां मिल रही हैं। यानि ये कहिए चार electric गाड़ियां वहां बेची जा रही हैं टेस्ला की इनमें मॉडल एस मॉडल three, मॉडल एक्स और मॉडल वाई शामिल है। मॉडल three इनमें सबसे सस्ती कार है जिसकी अमेरिका में कीमत तिरालीस हजार डॉलर यानी करीबन पैंतीस लाख के आसपास है जो अभी हमने शुरुआत में बताया जाहिर है भारत में कंपनी मॉडल three के साथ ही शुरुआत करने की तैयारी कर रही है। अब देखना ये होगा कि टेस्ला की एंट्री से car बाजार में क्या कुछ होता है और एक बड़ा सवाल आपके लिए अगर Tesla भारत आती है तो क्या आप खरीदेंगे Tesla की कार।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment