TATA भारत में बनाएगी iphone के साथ दुनिया का सबसे शानदार फोन!

देश का एक दिग्गज कारोबारी group अब आपके लिए देश में ही आईफोन बनाएगा। ये खबर दो मायनों में काफी खास है एक तो अब आईफोन made in इंडिया होगा। आप कहेंगे भले ही आईफोन made in इंडिया हो जाए लेकिन रहेगा तो अमेरिकन कंपनी एप्पल का product ही बात बिल्कुल सही है लेकिन आईफोन को देसी बनाने का काम कोई और नहीं बल्कि one and only टाटा group करेगा।

अब शायद सुनकर आपको अच्छा लगे क्योंकि टाटा ग्रुप लोगों के दिलों में बसता है। दरअसल आईफोन बनाने वाली ताइवान की कंपनी भारत से अपना कारोबार समेटने वाली है। टाटा ग्रुप कर्नाटक में स्थित Western corporation की फैक्ट्री का अधिग्रहण कर सकती है। इसकी संभावित कीमत साठ करोड़ डॉलर से ज्यादा बताई जा रही है। इस facility में दस हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं।

जानकारी के अनुसार Western Corporation केवल भारत से कारोबार नहीं समेट रही बल्कि कंपनी तो आईफोन बनाने का काम भी छोड़ने का प्लान कर सकती है। हालांकि जहाँ एक और दुनिया की बड़ी कंपनियां भारत में कारोबार करने के लिए कर रही है। वही भारत से कारोबार समेट रही है, ये कुछ बात हजम नहीं हुई। लेकिन इसका भी जवाब है। दरअसल एप्पल की terms के चलते विस्त्रोन भारत में profit कमाने में नाकाम रही और struggle कर रही है। infact बिस्टरॉन भारत में एप्पल कारोबार से अब तक पैसा कमा ही नहीं पाई है।

हालाँकि कंपनी ने higher मार्जिन के चलते एप्पल के साथ बातचीत करने की कोशिश की थी लेकिन ग्लोबल level पर fox con और और पैगाट्रोन की तुलना में एक छोटा खिलाड़ी होने के चलते विस्त्रोन एप्पल के साथ सौदेबाजी की ताकत नहीं रखती। इसलिए कंपनी को कारोबार समेटना ही एक सही ऑप्शन नजर आया। आपको बता दें विस्त्रॉन कंपनी एप्पल के लिए लेटेस्ट आईफोन fourteen बनाती है। चालू वित्तीय वर्ष में विस्ट्रॉन का जो लक्ष्य है वो भारत में लगी अपनी फैक्ट्री से करीब एक दशमलव आठ अरब डॉलर मूल्य के आईफोन बनाने का है।

यानि विस्ट्रॉन कंपनी इस साल तो भारत में रहेगी। लेकिन अगले साल टाटा विस्ट्रॉन की इन प्रतिबद्धताओं को पूरा कर सकती है क्योंकि टाटा द्वारा कर्नाटक में स्थित विस्ट्रॉन की इस फैक्ट्री का ही अधिग्रहण किया जाएगा। और अधिग्रहण के बाद विस्ट्रॉन भारत में आईफोन से जुड़ा अपना बिजनेस समेट लेगी। हालाँकि टाटा रेस्टोरेंट और एप्पल के प्रवक्ताओं ने अब तक इस मामले पे किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं करी है।

वैसे टाटा की एंट्री एप्पल के लिए काफी फायदेमंद भी साबित होगी। टाटा द्वारा आईफोन की assembling से एप्पल को अपने product base को diversify करने में काफी मदद मिलेगी। एक और एप्पल भारत के लिए दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में अपने शानदार स्टोर open कर चुकी है। तो वहीं दूसरी और अब एप्पल को मिल सकता है टाटा का साथ। जिसका सी बात है कंपनी को भरपूर फायदा भी मिलेगा।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment