शंख इस्तेमाल करने के वैज्ञानिक फायेदे। होगी धन की वर्षा!

Hindu धर्म में पूजा उपासना में शंख का विशेष प्रयोग होता है लेकिन शंख केवल धार्मिक वस्तु नहीं है शंख एक आध्यात्मिक वस्तु भी है और इसके वैज्ञानिक फायदे भी है तो आज हम बात करेंगे शंख की महिमा के बारे में बात बारह राशि के लोगों के दैनिक राशिफल की और जानेंगे कि उन लोगों के लिए आज का दिन कैसा जाने की संभावना बनती है।

सबसे पहले जानते हैं कि शंख क्या है और इसका धार्मिक महत्व क्या है देखिए शंख जो है मुख्य रूप से एक समुद्री जीव का ढांचा है रूप से शंख की उत्पत्ति समुद्र से मानी जाती है। और इसीलिए कहीं-कहीं पर इसको लक्ष्मी जी का भाई भी मानते हैं। कहते हैं कि जहाँ शंख होता है वहां लक्ष्मी जरूर होती हैं। मंगल कार्यों के अवसर पर और धार्मिक उत्सवों में शंख बजाना शुभ माना है घर में पूजा की वेदी पर पूजा के स्थान पर शंख की स्थापना की जाती है और शंख की स्थापना की जाती है दीपावली पर होली पर महाशिवरात्रि में नवरात्री में रवि पुष्प नक्षत्र में गुरु पुष्य नक्षत्र में रक्षाबंधन आदि के शुभ मुहूर्त में इसको स्थापित किया जाता है अब ये जानते है कि वैज्ञानिक रूप से शंख का क्या महत्व है देखिए विज्ञान के अनुसार शंख की जो ध्वनि है वो बहुत important होती है वैज्ञानिकों के अनुसार शंख ध्वनि से वातावरण का परिष्कार होता है वातावरण शुद्ध होता है इसकी ध्वनि जहाँ तक जाती है वहाँ तक सभी कीटाणुओं का नाश होता है शंख में थोड़ा सा चूने का पानी भर करके अगर थोड़ी देर रखा जाए और बाद में इस पानी को पिया जाए तो शरीर में कैल्शियम ठीक हो जाता है। शंख अगर आप नियमित रूप से बजाते हैं तो ह्रदय रोग और फेफड़ों की बीमारियां होने की संभावना कम हो जाती है। और शंख बजाने से वाणी साफ और स्पष्ट होती है, वाणी दोष भी समाप्त होता है। अब ये जानते हैं कि शंख कितने प्रकार का होता है और इनकी अलग-अलग महिमा क्या है देखिए शंख कई प्रकार होते हैं और सभी प्रकारों की विशेषता और पूजा पद्धति अलग अलग है शंख की आकृति के आधार पर सामान्यतः इसके तीन प्रकार होते हैं ये तीन प्रकार के शंख होते हैं दक्षिणावर्ती शंख मध्यावर्ती शंख और वामावर्ती शंख भगवान Vishnu का शंख दक्षिणावर्ती है और माता का शंख वामावर्ती है वामावर्ती शंख अगर नियमों के अनुसार घर में स्थापित किया जाए तो ऐसी मान्यता है कि धन का अभाव नहीं होता इसके अलावा महालक्ष्मी शंख मोती शंख और गणेश शंख भी पाया जाता है जिसका विशेष तरीके से अलग-अलग प्रयोग किया जाता है अब को बताते हैं कि सामान्य रूप से शंख का प्रयोग कैसे करेंगे अब ये जानते हैं कि सामान्य रूप से शंख का प्रयोग कैसे करेंगे सफेद रंग का एक शंख ले आइए इसको गंगाजल और दूध से धोकर के शुद्ध कर लीजिए इसके बाद इसको गुलाबी वस्त्र में लपेट करके अपने पूजा के स्थान पर रख दीजिए और शाम पूजा के बाद तीन तीन बार शंख बजाइएगा और इसको बजाने के बाद धो करके पुनः वहीं रख दीजिएगा इसके अलावा आप ऐसा भी कर सकते हैं कि रोज़ सुबह शंख में जल भर के पूजा स्थान पर पाँच minute दस minute रखे और बाद में उस जल को पूरे घर में छिड़क दे ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी जान लेते है।

मेष वृषभ मिथुन और कर्क: लेकिन अब हम जान लेते है मेष वृषभ मिथुन और कर्क राशि के लोगों का दैनिक राशिफल मेष राशि छोटी यात्रा के योग बन रहे है धन का लाभ होगा आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी किसी निर्धन व्यक्ति को अगर धन का दान कर दे तो आपका दिन और भी ज्यादा बेहतर होगा वृषभ राशि वैवाहिक जीवन में सुधार होगा नौकरी में बेहतरी होगी संपत्ति इस समय खरीद सकते हैं खाने पीने की वस्तु का अगर दान करें तो आपका दिन और भी ज्यादा बेहतर होगा मिथुन राशि परिवार का सहयोग मिलेगा कारोबार में फायदा होगा काम की रुकावट आपके दूर होगी माता लक्ष्मी की अगर आप उपासना करें तो आपका दिन और भी ज्यादा बेहतर होगा कर्क राशि व्यर्थ का तनाव हो सकता है धन के खर्चे आपके बढ़े रहेंगे यात्रा में सावधानी बनाए रखें सफेद मिठाई का अगर दान कर दे तो आपका दिन और भी ज्यादा बेहतर होगा।

कन्या तुला और वृश्चिक राशि: अब जान लेते हैं सिंह कन्या तुला और वृश्चिक राशि के लोगों का दैनिक राशिफल सिंह राशि मानसिक तनाव कम होगा धन लाभ के योग बन रहे हैं संतान पक्ष की उन्नति होगी किसी निर्धन व्यक्ति को अगर धन का दान कर दे तो आपका दिन और भी ज्यादा बेहतर होगा कन्या राशि परिवार में खुशहाली आएगी संतान पक्ष से आपको सुख मिलेगा शिक्षा में सफलता मिलेगी खाने पीने की वस्तु का अगर आप दान करें तो आपका दिन और भी ज्यादा बेहतर होगा तुला राशि मुकदमों में सफलता मिलेगी कोई शुभ समाचार आपको प्राप्त होगा आर्थिक पक्ष आपका मजबूत होगा माता Lakshmi की अगर आप उपासना करें तो आपका दिन और भी ज्यादा बेहतर होगा वृश्चिक राशि कर्ज का लेन-देन ना करें संतान पक्ष से तनाव हो सकता है लिखा पढ़ी में सावधानी बनाए रखें सफेद मिठाई का अगर दान कर दें तो आपका दिन और भी ज्यादा बेहतर होगा।

धनु मकर कुंभ और मीन राशि: के लोगों का दैनिक राशिफल धनु राशि मान सम्मान मिलेगा आपको मनोरंजक यात्रा के योग बन रहे है career में आपको सफलता मिलेगी खाने पीने की वस्तु का अगर दान कर दे तो आपका दिन और भी ज्यादा बेहतर होगा मकर राशि बड़े लाभ के योग बन रहे है काम की अधिकता रहेगी स्वास्थ्य बेहतर होता जाएगा किसी निर्धन व्यक्ति को अगर धन का दान कर दे तो आपका दिन और भी ज्यादा बेहतर होगा कुंभ राशि कारोबार में फायदा होगा परिवार में प्रसन्नता आएगी जीवन साथी का सहयोग आपको मिलेगा खान पीने की वस्तु का अगर आप दान करें तो आपका दिन और भी ज्यादा बेहतर होगा मीन राशि स्वास्थ्य का ध्यान बनाए रखे जल्दबाजी में निर्णय ना ले पिता के सहयोग से लाभ होता हुआ दिख रहा है किसी निर्धन व्यक्ति को अगर सफेद मिठाई का दान कर दे तो आपके दिन की मुश्किलें हल हो जाएँगी ये बारह राशि के लोगों के लिए आज का दैनिक राशिफल अब जान लेते हैं क्या है आज का उपाय है आज प्रातःकाल या दिन के समय में माँ Lakshmi को सफेद मिठाई अर्पित करिएगा और घर से निकलते समय उसमें से थोड़ी सी मिठाई खा लीजिएगा अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको दिन भर के कार्यों में सफलता अवश्य मिलेगी तो आज का दिन आपके लिए शुभ हो मंगलमय हो।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment