Google pay, Paytm को SBI देगा टक्कर बिना अकाउंट के कर सकेंगे UPI

Payment apps जैसे कि गूगल पे, फोनपे और पेटीएम को अब भारतीय स्टेट बैंक कड़ी चुनौती देने वाला है। एसबीआई का digital banking platform यूनो app अब इन apps के कारोबार को बड़ा झटका दे सकता है। दरअसल अपने digital banking application यूनो की पहुंच को बढ़ाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में किसी भी बैंक ग्राहक को यूपीआई भुगतान के लिए अपने यूनो app का उपयोग करने की अनुमति दे दी है।

ऐसे में SBI जो देश का सबसे बड़ा बैंक पहले से है वो अब जल्द देश का सबसे बड़ा digital banking platform भी बन सकता है। आइए जानते हैं पूरी details इस वीडियो में। नमस्कार मैं हूँ डॉक्टर तनवी सिन्हा और आप देख रहे हैं बिस्तर। एसबीआई की यूनो एप पर अब कोई भी यूपीआई पेमेंट कर सकता है और इसके लिए आपके पास एसबीआई का अकाउंट होना भी जरूरी नहीं है। ऐसे में अगर आपके पास किसी भी और सरकारी या प्राइवेट बैंक अकाउंट है तो भी आप यूनो एप पर अपने आपको यूपीआई पेमेंट के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।

एसबीआई ने यूनो पर यूपीआई payment को आसान बनाने के लिए बहुत से ऐसे features add किए हैं जिसके लिए आमतौर पर लोग दूसरे payment apps पर जाते हैं इसमें QR code scan करके payment करने की सुविधा फोन की contact list के लोगों को payment करने की सुविधा और पैसे मंगवाने की सुविधा शामिल है बता दें SBI ने YoNo app का ये नया अवतार इस महीने की शुरुआत में ही पेश किया था SBI Yono app गूगल प्ले स्टोर और आईफोन app store से download किया जा सकता है जानते हैं कैसे कर सकते हैं इस सर्विस का इस्तेमाल तो सबसे पहले सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल में यूनो एप को डाउनलोड करना होगा इसके बाद आपको सामने new to एसबीआई का ऑप्शन मिलेगा इसके बाद आपको register now का ऑप्शन सामने दिखेगा अगर आप एसबीआई के customer नहीं है तो आपको register now के option पर click करना होगा इसके अगले पेज पर आपको यूपीआई payment करने के लिए register करने का ऑप्शन आएगा हालाँकि service का इस्तेमाल के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक account से link होना चाहिए, इसके अगले stage में आपको उस सिम को select करना होगा जो कि आपके बैंक account से link है आपके मोबाइल नंबर को verify करने के लिए आपके नंबर पर एक sms भेजा जाएगा, इसके बाद का process ये है कि एक बार आपका नंबर verify हो जाने के बाद आपको UPI ID बनाने के लिए अपने बैंक को select करना होगा।

आप या तो अपना बैंक नाम type कर सकते हैं या तो आपको select करना होगा अब आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा होगा कि एसबीआई pay के लिए आपका registration शुरू हो गया है आप अपना bank account नंबर अपनी स्क्रीन के टॉप पर देख सकते हैं अब आपको एक एसबीआई यूपीआई handle बनाना होगा एसबीआई आपको तीन यूपीआई आईडी ऑप्शन देगा जिसमें से आप एक का चयन कर सकते हैं एक बार जब आप एक यूपीआई आईडी चुनते हैं तो आपको एक संदेश मिलेगा जिसमें लिखा होगा आपने successfully एक एसबीआई यूपीआई बना लिया है आपको अपने खाते में login करने और भुगतान शुरू करने के लिए एक mpin set करना होगा अगले stage में आपको अपने खाते में login करने के लिए अपनी पसंद का छह अंकों वाला स्थायी यानी कि permanent set करना होगा याद रहे कि छह अंकों का होना चाहिए MPN set करने के बाद आप UPI भुगतान करने के लिए Yono SBI app का उपयोग शुरू कर सकते हैं

UPI YONO app का उपयोग करके आप किसी भी code को scan कर सकते हैं और यूपीआई के जरिए payment कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने किसी भी संपर्क को पैसे भेज सकते हैं एक खाते से दूसरे खाते में पैसे transfer कर सकते हैं यूपीआई आईडी या किसी नंबर के जरिए पैसे भेज सकते हैं और दूसरों से आपको पैसे भेजने का अनुरोध भी कर सकते हैं। आने वाले समय में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये सुविधा यूपीआई service के लिहाज से गेम changer साबित हो सकता है। और यूपीआई apps जैसे कि Paytm, PhonePay और गूगल pay के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर सकता है। क्योंकि कई सारे लोग अभी भी बैंकों पर ज्यादा भरोसा करते हैं।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment