SAMSUNG के ये तहलका मचा देने वाले मोबाइल Galaxy Z Fold5,Galaxy Z Flip5

दक्षिण कोरियाई संयुक्त उद्यम सैमसंग ने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, एक का नाम Galaxy Z Fold5 और दूसरे का नाम Galaxy Z Flip5 है। कंपनी का दावा है कि सैमसंग गैलेक्सी Z45 स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन है। इसका वजन सिर्फ एक सौ तिरपन ग्राम। चलिए गैलेक्सी Z4 फाइव से शुरू करते हैं। G45 में 7.6 इंच डायमंड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में एंड्रॉइड तेरह आधारित वन यूआई फाइव पॉइंट वन ऑपरेटिंग सिस्टम है

स्मार्टफोन में android thirteen based one UI five point one operating system लगा है फोन में processor snapdragon eight जैन two दिया गया है। storage के लिहाज से भी ये स्मार्टफोन दमदार है फोन में 12 GB ram के साथ दो सौ छप्पन GB, पांच सौ बारह GB और one TB storage का ऑप्शन आपको मिलेगा। आज के time में एक स्मार्टफोन में सबसे जरुरी चीज होती है उसका कैमरा। इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो back panel पर triple rare कैमरा setup आपको देखने को जिसमें पचास मेगा pixel का primary lens है। बारह मेगापिक्सल का under display कैमरा है और secondary panel पर भी बारह मेगापिक्सल का कैमरा आपको दिखेगा। साथ ही selfie और वीडियो calling के लिए दस मेगापिक्सल प्लस चार मेगापिक्सल का under display कैमरा दिया गया है।

कैमरा तो चलिए ठीक है लेकिन स्मार्टफोन को चलाने के लिए जरूरी होती है उसकी दमदार बैटरी और charger जहाँ तक galaxy zee four five की बात की जाए तो फोन में चौवालीस सौ एमएच की बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए का high speed charging सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि ये फोन तीस मिनट में पचास प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। device में wireless charging का सपोर्ट भी मिलता है। अब बात galaxy five की। zee flip five aluminium frame पर बना है और इसके back और front panel पर गोरिल्ला glass का इस्तेमाल किया गया है। फोन को आईपीएक्स eight rating प्राप्त है जो इसे waterproof और ड्रस proof बनाता है।

कंपनी का दावा है कि फोन को recycle material से बनाया गया है जो कि पर्यावरण के लिए काफी सुरक्षित है। जहाँ तक बात फोन के features की करी जाए तो गैलेक्सी में छह दशमलव सात इंच का फुल एचडी प्लस dynamic ammonet display मिलता है। मोबाइल में eight जेन टू processor मिलता है। एंड्राइड thirteen ways one UI five point one system rear panel dual camera setup megapixel lens or megapixel ultra wide angle camera lens selfie के लिए इसमें दस मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। अब बात storage की कर लेते हैं, storage के मामले में फोन आठ जीबी रैम के साथ दो सौ intern स्टोरी के साथ आता है, फोन में सेंतीस सौ एमएच की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए पच्चीस वॉट का fast charging support मिलता है। जो इसे तीस मिनट में शून्य से पचास परसेंट तक चार्ज कर सकता है,

खास बात ये है कि इसे भी तरीके से charge किया जा सकता है। अब बात मुद्दे की कीमत कितनी है इन दोनों स्मार्टफोन्स की? कंपनी ने Galaxy Zee Flip five की शुरुआती कीमत निन्यानवे हजार नौ सौ निन्यानवे रूपए तय की है वहीं Galaxy Zee four five की कीमत एक लाख चौवन हजार नौ सौ निन्यानवे रूपए रखी है। launch के साथ ही दोनों स्मार्टफोन कंपनी की official website पर pre booking के लिए भी available हो गए हैं। तो अगर आपकी जेब में डेढ़ लाख रूपए पड़े हैं तो आप इस को खरीद सकते हैं।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment