PVR ने सोशल मीडिया से मानी हार |अब सस्ता होगा PVR

सोशल मीडिया ने PVR को कर दिया है मजबूर घटाने पड़ गए हैं पीवीआर को स्नैक्स के दाम जी हाँ अब सस्ते में मिलेंगे आपको पीवीआर में खाने के सामान।

दरअसल multiplex में snacks की ज्यादा कीमतों को लेकर एक ट्विटर post viral हो गया बवाल ऐसा हुआ कि पीवीआर सिनेमा ने दर्शकों के लिए दो offer जारी कर दिए। जिसमें दर्शकों के लिए निन्यानवे रुपए में offer भी पेश किया गया snacks की कीमत पर विवाद इस महीने की शुरुआत में तब शुरू हुआ जब एक पत्रकार त्रिदिप के मंडल ने ट्विटर पर पीवीआर नोएडा से अपने बिल की एक तस्वीर साझा कर दी।

जिसमें पनीर पॉपकॉर्न की एक नियमित आकार के पैक और पेप्सी के लिए उनके द्वारा भुगतान की गई ज्यादा कीमतें दिखाई दे रही थी। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया, कैसे इन snacks की कीमत अमेजॉन prime वीडियो की annual membership के लगभग बराबर है और परिवार के साथ movie देखने के सामर्थ्य पर उनको चिंता हो है tweet किए गए bill में पनीर popcorn के पचपन ग्राम pack के लिए चार सौ साठ रूपए लिए गए।

और छह सौ मिलीलीटर पेप्सी के लिए तीन सौ साठ रूपए वसूले गए, दोनों की कुल राशि आठ सौ बीस रूपए पीवीआर सिनेमा नोएडा ने उनका कहना था कि ये अमेजॉन प्राइम वीडियो की annual membership के लगभग बराबर है, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि लोग अब सिनेमाघरों में नहीं जाते हैं, ये ट्वीट वायरल हुआ तो पीवीआर सिनेमाज एक्शन में आ गया और जवाब देते पूरे भारत में फिल्म देखने वालों के लिए कीमतें अपडेट करने की घोषणा कर दी नई कीमत की घोषणा में पीवीआर ने कहा कि उसने चिंताओं को दूर करने के लिए दो विशेष ऑफर पेश कर दिए हैं।

पहले ऑफर में बर्गर और समोसे का कॉम्बो और चार सौ एमएल पेप्सी और सैंडविच शामिल किए गए। जिसकी कीमत सोमवार से गुरुवार तक सुबह नौ बजे से शाम छह बजे के बीच सिर्फ निन्यानवे रुपए रखी गई है। दूसरा ऑफर शुक्रवार से रविवार तक valid है, जिसमें असीमित refill के साथ unlimited पॉपकॉर्न और unlimited पेप्सी को शामिल किया गया है।

हालाँकि इसमें अपने वीकली ऑफर की कीमत का जिक्र पीवीआर ने नहीं किया है, कुल मिलाकर अब आप पीवीआर फिल्म देखने जाएं तो सस्ते स्नैक्स का मजा ले सकते हैं लेकिन हाँ टाइम schedule का ध्यान रखें वरना सस्ते का मजा आप नहीं ले पाएंगे। बाकी रही बात शुक्रवार से रविवार यानी weekend के टाइम में जाने की तो कीमतों का अंदाजा नहीं जाकर मालूम कीजिए और हमें भी बताइएगा।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment