Netflix में अब नहीं मिलेगी Password शेयर करने की सुविधा | ऐसे यूज़ करें !

Online video streaming company Netflix एक ऐसा entertainment platform है जहाँ लोग घंटों bench watching करते है लेकिन Netflix users के लिए एक बुरी खबर है company ने भारतीय users के लिए कई साल से चल रहे password sharing option को खत्म कर दिया है जी हाँ friend और family के साथ जो आप Netflix का password share करते थे अब वो नहीं कर सकेंगे आइए जानते है पूरी details इस video में नमस्कार मैं हूँ doctor Tanvi Sinha और आप देख रहे है Bij Tak Netflix ने अभी ये नहीं बताया है कि परिवार के अलावा दूसरे लोगों के साथ अपना password share करने पर कोई charge लगेगा या नहीं लेकिन streaming joint ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि जो लोग एक ही घर में रहते हैं वो Netflix use कर सकते हैं। चाहे फिर वो घर में हो या बाहर हो या फिर छुट्टी पर गए हो वो लोग नए features जैसे कि transfer, profile, manage access और devices जैसे फायदे उठा सकते हैं।

कंपनी ने आगे बताया कि उन customers को मेल किया है जो अपनी family से बाहर password को multiple devices पर शेयर कर रहे हैं। सीधे शब्दों में कहें तो Netflix चाहता है कि उसके एक account को इस्तेमाल एक ही घर के कई सारे लोग करें ना कि दोस्त और रिश्तेदार। दरअसल Netflix के ज्यादातर users ऐसे हैं जो इसका इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन इसके लिए भुगतान नहीं करते हैं। ऐसे लोग future में ऐसा नहीं कर पाएंगे। आप अभी भी Netflix का password share लेकिन केवल उन लोगों के साथ जो आपके ही घर में रहते है इसके लिए users को ये confirm करना होगा कि वे एक ही घर में रहते है जब कोई आपके account में ऐसे device से sign in करता है जो आपके home network से बाहर है तो Netflix की services इसे verify कर सकते है जानकारी के अनुसार Netflix के primary user को चार अंकों का verification code email या SMS के जरिए भेजा जाएगा इसे पंद्रह मिनट के अंदर verify करना होगा how device का पता लगाने के लिए Netflix आईपी एड्रेस device आईडी और account activity का इस्तेमाल करेगा बता दें Netflix ने अपनी password sharing को सौ से ज्यादा देशों में बंद कर दिया है इनमें United States Britain, France, Germany, Australia, Singapore, Mexico और Brazil जैसे देश शामिल है इस crackdown की वजह से कंपनी के globally छह million से ज्यादा subscriber जुड़ गए हैं कंपनी ने हाल ही में खत्म हुए quarter में दो सौ अड़तीस से मिलियन हासिल किए है इन subscribers से कंपनी ने एक दशमलव पाँच billion रूपए की कमाई की है Netflix की तरफ से add supported service भी दी जा रही है जिसे users सस्ते में Netflix subscription का फायदा उठा पाएँगे भारत में Netflix के plan की शुरुआती कीमत एक सौ उनचास रुपए है top plan की कीमत छह सौ उनचास रुपए है Netflix ने अनुमान लगाया है कि तीसरी तिमाही यानी की जुलाई सितंबर दो हजार तेईस में इसका revenue सालाना आधार पर सात फीसदी बढ़ सकता है।

वहीं नेट subscriber एडिशन की बात करें तो नेटफ्लिक्स के मुताबिक इसका आंकड़ा तीसरी तिमाही में दूसरी तिमाही के लगभग बराबर ही हो सकता है। अब दिसंबर दो हजार तेईस तिमाही की बात करें तो कंपनी का मानना है कि इसमें रेवेन्यू में तेज उछाल दिख सकती है क्योंकि पासवर्ड शेयरिंग पर सख्ती और ऐड रेवेन्यू बढ़ाने का असर रिजल्ट पर दिखने लगेगा।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment