ज्योति मौर्य एसडीएम बेवफा है का सच | Jyoti Moraya SDM

यूपी के ज्योति मौर्य एसडीएम और उनके पति आलोक मौर्य का विवाद इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं अब उनके नाम से भोजपुरी गाने भी बनने शुरू हो गए हैं। आखिर एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का क्या है पूरा विवाद?

आइए जानते हैं दरअसल आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति पर रिश्ते में धोखा देने का गंभीर आरोप लगाया है। पति आलोक का आरोप है कि शादी के बाद उन्होंने ज्योति को पढ़ाने पर काफी पैसा खर्च किया। लेकिन जब ज्योति यूपीएससी में select हो गई तो ज्योति ने धोखा दे दिया। आलोक मौर्य ने कहा कि दो हजार बीस में फेसबुक के जरिए ज्योति की मुलाकात मनीष दुबे से हुई जो कि गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। जिनके साथ उनकी पत्नी के अवैध संबंध हैं। इस मामले पर ने ज्योति मौर्य की WhatsApp chat भी social media पर viral कर दी जिसके बाद ये खबर social media पर आग की तरह फैल गई।

ज्योति मौर्य ने भी लगाए हैं गंभीर आरोप

आलोक मौर्य के आरोपों पर ज्योति मौर्य ने भी लगाए हैं गंभीर आरोप। आपको बताते हैं आरोप नंबर एक। आलोक के आरोपों पर एसडीएम ज्योति मौर्य ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि शादी के वक्त आलोक ने उनसे झूठ बोला कि वो एक सरकारी अफसर है ना कि सफाई कर्मचारी जिसको लेकर बीच झगड़े भी हुए। आरोप नंबर दो ज्योति ने आरोप लगाया कि एसडीएम बनने के बाद आलोक ने उनसे पचास लाख रूपए और एक घर देने की मांग की थी। जब ज्योति ने मना कर दिया तो आलोक ने उन पर कई आरोप लगाए। इस मामले में ज्योति ने पुलिस में आलोक पर दहेज़ मांगने का केस दर्ज कराया है। पूरे मामले पर एसडीएम ज्योति मौर्य के पिता का भी बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि पूरी शादी ही झूठ की बुनियाद पर टिकी है। तो क्या ऐसे व्यक्ति के साथ रह सकते हैं? हम लोगों को पता कि लड़का ग्राम पंचायत अधिकारी है और आज चीख-चीख कर सबूतों के साथ कह रहा है कि मैं ग्राम पंचायत अधिकारी नहीं बल्कि चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी हूँ सफाई कर्मी हूँ जिसकी शादी ही झूठ के बुनियाद पर खड़ी हूँ क्या ऐसे व्यक्ति के साथ मिल सकता है पिता ने कहा कि शादी के वक्त आलोक मौर्य को ग्राम पंचायत अधिकारी बताया गया था लेकिन वो चतुर्थ श्रेणी में एक सफाई कर्मचारी है धोखा देकर शादी की गई थी आपको बता दें आलोक और ज्योति मौर्य के मामले ने सोशल मीडिया पर काफी तूल पकड़ा हुआ है जिसके बाद कई शहरों में पतियों ने अपनी पत्नियों की पढ़ाई भी छुड़वा दी है। इस खबर पर क्या है आपकी राय हमें जरूर बताएं।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment