Jio AirFiber सर्विस यान बिना तार के हाइस्पीड इंटरनेट सेवा अब 115 शहरों में लॉन्च कर दी गई है।

डिजिटल इंडिया के दौर में इंटरनेट सेवाएं तेजी से आगे बढ़ रही है। इस मामले में जूस सबसे आगे निकलता हुआ नजर आ रहा है। जियो की नई Jio AirFiber सर्विस यानी बिना तार के हाइस्पीड इंटरनेट सेवा अब 115 शहरों में लॉन्च कर दी गई है। इसमें क्या है खास और कितने है प्लैन सी सब आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं लाइन्स जो की फिक्स्ड वायरलेस 5G सर्विस Jio AirFiber को देश के 115 शहरों में लिव कर दिया गया है। इसी सितंबर 2023 में गणेश चतुर्थी के दिन लॉन्च किया गया था। जियो एर फाइबर की तरफ से रिमोट एरिया में फास्ट इंटरनेट सर्विस ऑफर की जाती है

जहाँ ऑप्टिकल फाइबर या फिर टावर का पहुंचना मुश्किल है। पहले जियो एर फाइबर को देश के आठ शहरों में शुरू किया गया था। अब जिसका दायरा बढ़ाकर 115 शहरों तक कर दिया गया है। इसमें गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, आंध्र प्रदेश शामिल हैं।

इसके प्लैन्स की बात की जाए तो जियो एर फाइबर की तीन प्लैन्स है, ₹599, ₹899 और ₹1199 हर महीने के हिसाब से दिए जा रहे हैं। इसमें आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेंगी, 550 डिजिटल चैनल और 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं ₹1199 वाला प्लैन मैं आपको मिलेगा। नेटफ्लिक्स, ऐमज़ॉन प्राइम और जू सिनेमा प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन एक्स्ट्रा दिया जाएगा। इसके अलावा ए फाइबर मैक्स प्लैन भी है। इसमें ₹1499, ₹2499 और ₹3999 की ध्यान से इन लाइन्स में ज्यादा हाइ स्पीड यानी वन जीबीपीएस की स्पीड ऑफर दी जा रही है। साथ ही 550 डिजिटल चैनल, 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

इसमें आपको मिल जाता है नेटफ्लिक्स, ऐमज़ॉन प्राइम और जियो सिनेमा का सबस्क्रिप्शन अब आपको बताते है की ये प्लैन आपको कैसे मिलेगा और ये आप प्लैन कैसे ले सकते हैं तो सबसे पहले आपको 6000860008 पर मिस्ड कॉल देना होगा जहाँ से आपको कॉलबैक के जरिए जानकारी मिल सकती है।

इसके अलावा आप जो की Website पर जाकर इसके बारे में सब कुछ जान सकते हैं और कनेक्शन भी कर सकते हैं तो ये जानकारी आपको कैसे लगी? कॉमेन्ट्री के जरूर बताएं।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment