राजपाल बनना आसान नहीं | Bollywood Comedian

bollywood comedian

Rajpal Yadav एक ऐसी शख्सियत है जिन्होंने लंबे संघर्ष के बाद वो मुकाम हासिल किया जहाँ पर आज वो है उन्होंने कई दशक तक ये संघर्ष किया है नब्बे के दशक में उन्हें एक छोटा सा role मिला किसी तरह उन्होंने acting की फिल्मों में काफी बाद में वो आए लेकिन आपको बता दे कि बतौर comedian उनकी पहचान लगातार बनी रही|

Shahjahanpur से belong करते है Rajpal Yadav और यहाँ पर Kulra नाम का एक छोटा सा कस्बा है जहाँ पर उनका जन्म हुआ Rajpal Yadav के looks देखकर कोई सोच भी नहीं सकता था कि वो कभी फिल्मों में चमकेंगे comedy के लिए timing बेहद जरुरी चीज होती है जिस पर लोग ठहाका लगा सके आपकी बातों में इतना दम होना चाहिए जो लोगों को उनके गम भुलाने में मदद करें लेकिन बहुत कम लोग ये कर पाते हैं Rajpal Yadav ने इस USP को ही encash किया Rajpal Yadav ने जिन expression के साथ हँसाने की कला में महारथ हासिल की वो बहुत कम लोग कर पाते हैं उनका sense of humor इतना जबरदस्त है कि लोग उनके दीवाने हो गए बहुत छोटे से किरदारों के साथ Rajpal Yadav ने फिल्मों में दिखना शुरू किया लेकिन उसके बाद लोगों ने ये ठान लिया कि Rajpal Yadav उनके one of the best comedian है और रहेंगे लेकिन आज वो जहाँ पहुँचे है वहाँ तक पहुँचना उनके लिए आसान नहीं रहा|

राजपाल यादव का लंबा संघर्ष

आपको बता दे कि Rajpal Yadav का मन पढ़ाई में नहीं लगता था उन्होंने खुद ये बात interview में कही है वो सिर्फ मौज मस्ती करते रहते थे किसी तरह उन्होंने थोड़ी बहुत पढ़ाई की इसके बाद वो Shahjahanpur के local theatre group collonation art theatre जुड़ गए उसके बाद Lucknow के Bhahartu Natya Academy से उन्होंने दो साल की acting diploma भी हासिल की National School of Drama वो पहुँचे जहाँ new talent को जगह मिलती थी और पहचान भी उन्नीस सौ सत्तानवे से Rajypal pass out हुए और उसके बाद Mumbai के लिए रवाना हो गए जहाँ पर उनका लंबा संघर्ष हुआ एक serial Swaraj में पहली बार वो दिखे इसके बाद कई serials में वो दिखे आपको बता दे कि जहाँ तक acting की बात है तो कई साल बाद Rajpal Yadav Dil kya Kare में देखे गए जहाँ पर वो watchmen के किरदार में नजर आए। ये एक prominent role बना क्योंकि इसने ही राजपाल यादव को अच्छी खासी पहचान दिलाई। इसके बाद तो राजपाल यादव को कई काम मिला। और उनकी पहचान industry में बन गई। कॉमेडी के बादशाह के नाम से भी राजपाल यादव जाने गए। हालांकि कई विवाद भी उनकी जिंदगी से जुड़े रहे लेकिन हर एक विवाद से और हर एक संघर्ष से पार पाया राजपाल यादव ने उन्होंने कहा कि मैं लगातार entertain करना चाहता हूँ मैं लगातार लोगों को हँसाना चाहता हूँ में सबसे बड़ी hit उनकी रही भूलभुलैया जिसमें लाल powder लगाए छोटे पंडित के किरदार में वो ऐसे जमे और जचे की सालों बाद भी लोग लगातार उन्हें याद करते है उनके इस किरदार पर कई memes भी बनते है और लोग आज भी उनके इस किरदार को देखकर या याद करके हँसते है एक लंबे संघर्ष से गुज़रे Rajpal Yadav ये बताते है कि जीवन में किसी भी हालात का सामना आप हँसते हुए भी कर सकते है

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment