IREDA IPO: अब कौन सी सरकारी कंपनी है जिसका आईपीओ आने वाला है?

IREDA IPO : भारतीय शेयर बाजार में इस वक्त रिन्यूएबल एनर्जी के स्टॉक्स की धूम है। तमाम रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े हुए स्टॉक्स रॉकेट की स्पीड से भाग रहे हैं। अब आप नाम लेते जाईये। सभी शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। का शेर बीते छह महीने में 368 फीसदी चढ़ गया है। वहीं सतलुज जल विद्युत निगम यानी एसजेवीएन ने भी निवेशकों का पैसा 1 साल में डबल कर दिया है। अब एक और सरकारी कंपनी जिसका रिन्यूएबल एनर्जी से सरोकार है, वो अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ लाने जा रही है। यानी आम निवेशकों को पैसा कमाने का सुनहरा अवसर मिल गया है।

अब कौन सी सरकारी कंपनी है जिसका आईपीओ आने वाला है? केंद्र के स्वामित्व वाली इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी IREDA IPO 21 नवंबर को सबस्क्रिप्शन के लिए खोल रहा है और निवेशक इस इश्यू में 23 नवंबर तक दांव लगा सकते हैं यानी बोली लगा सकते हैं। हालांकि अभी इस प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन आईपीओ से जुड़े और भी डिटेल्स सामने आ गए हैं। आईपीओ के तहत कंपनी कुल सड़सठ दशमलव एक 9,00,00,000 शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी। इसमें से 40 दशम लोग तीन 2,00,00,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा। और बाकी के बचे यानी 26.88,00,00,000 शेयरों का भारत सरकार की ओर से ऑफर फॉर सेल लाया जाएगा।

बता दें, आइआरडीए डिपॉजिट स्वीकार न करने वाली नन बैंकिंग फाइनैंस की कंपनी है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए आईपीओ में 18.75,00,000 इक्विटी शेयरों को भी रिज़र्व रखा है। अब रिज़र्व की बात हो रही है तो इस आईपीओ में किन किन लोगों के लिए कितना हिस्सा रिज़र्व रखा गया है ये भी जान लीजिए। कंपनी ने अपने आईपीओ का आधा हिस्सा यानी 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इन्स्टीट्यूशनल बाइअर्स के लिए आरक्षित रखा है।

IREDA IPO

कल 15% हिस्सा हाइ नेटवर्क इंडिविजुअल्स यानी 19 के लिए रिज़र्व रखा गया है। इश्यू का बाकी बचा हिस्सा यानी 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए अलग से रखा गया है। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कहाँ होगा, ये भी जान लीजिये आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी भविष्य की पूंजी की जरूरतों को पूरा करने और आगे लोन देने के लिए अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करेगी। अब कंपनी के इतिहास से भी रूबरू हो जाएगी। आइआरडीए इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को फाइनैंस करने वाली कंपनी है।

ये न्यू और रिन्यूअबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स एनर्जी एफिशिएंसी ऐंड कन्जर्वेशन से जुड़े प्रोजेक्ट्स को फाइनैंशल सहायता मुहैया कराती है। मार्च 2023 में केंद्रीय कैबिनेट ने इंडियन रिन्यूअल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड को आइपीओ के जरिये स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टिंग की मंजूरी दे दी थी। के जरिये सरकार अपने निवेश के वैल्यू को अनलॉक करेगी। वहीं विनिवेश के लिए उसके ही रकम को जुटाने में बहुत मदद मिले गी। बता दें, सरकारी क्षेत्र की कंपनी एलआइसी के मई 2022 में आईपीओ के बाद जी आई आर डी ए पहली कंपनी है, जिसका सरकार आईपीओ लेकर आ रही है।

इस आईपीओ के बुक रनिंग लीडर्स मैनेजर्स कौन है ये भी जान लीजिए आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स, बीओबी, कैपिटल मार्केट्स और एसबीआइ कैपिटल आइपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर से जाते जाते कंपनी के फाइनैंशल से भी रूबरू हो जाये। कंपनी के फाइनैंशल नतीजों पर नजर डालें तो फाइनैंशल ईयर 2023-24 में अप्रैल से सितंबर के बीच कंपनी का रेवेन्यू 47 फीसदी बढ़कर 2300 ₹20,00,00,000 रहा जबकि मुनाफ़े में भी 41 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और ये ₹578,00,00,000 पर जा पहुंचा है। अब हमने आपको इस आईपीओ से जुड़ी तमाम बातों से आपको अपडेट कर दिया है। अगर आपको भी इस आईपीओ में किसी भी तरह का निवेश करना है तो अपने फाइनैंशल अडवाइजर की सलाह लेना ना बोले पोर्ट।

Share This Article
   

Vishal Kumar is a highly accomplished and versatile business writer, renowned for delivering impactful and compelling content that resonates with diverse audiences.

Leave a Comment