भारत ने 6G में रखा कदम दुनिया देखेगी भारत का जलवा!

भारत में अब 5G अपनी रफ्तार पकड़ रहा है धीरे-धीरे भारत 4G से 5G पर शिफ्ट हो रहा है 1 अक्टूबर 2022 वो दिन था जब भारत में 5G launch हुआ था। अब एक साल पूरा हो चुका है और इंडिया मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G और 6G को लेकर कुछ बड़ी बातें कही हैं। क्या कुछ कहा है उन्होंने पहले आप वो सुने। friends आपको याद होगा पिछले वर्ष हम यहाँ 5G रोलआउट के लिए इकट्ठा हुए थे. उस ऐतिहासिक कार्यक्रम के बाद पूरी दुनिया भारत को भरी नजरों से देख रही थी।

आखिर भारत में दुनिया का सबसे 5G फास्ट 5G रोल आउट हुआ था.

लेकिन हम उस सफलता के बाद भी रुके नहीं हमने फाइव जी को भारत के हर नागरिक तक पहुँचाने का काम शुरू किया। यानी हम roll out stage से reach out stage तक पहुँचे साथियों five जी launch के एक साल के भीतर ही भारत में करीब चार लाख 5G base stations बन गए हैं.

इनसे देश के ninety-seven percent शहरों और 80 percent से ज्यादा population को cover किया जा रहा है भले ही आपके phone में 4G या 5G वैसा काम अभी ना कर रहा हो जैसी उम्मीद की जा रही है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि 4G या 5G से आपको 3G वाला काम लेना पड़ रहा हो अब पहले से ही internet की रफ्तार काफी तेज हो गयी है और अब तो देश इनसे भी आगे की technology पर काम कर रहा है बहुत जल्द देश दुनिया को 6G में करेगा भारत में पिछले एक वर्ष में मीडियम मोबाइल ब्रॉडबैंड उसकी स्पीड करीब-करीब तीन गुना बढ़ गई है.

मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत एक समय था हंड्रेड एंड एटिन से हम वहाँ पर अटके पड़े थे. आज 43RD पोजीशन पर पहुँच गए हैं.

हम ना सिर्फ भारत में तेजी से five G का विस्तार कर रहे हैं बल्कि six G के क्षेत्र में भी leader बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं भारत में 6G के road map को तैयार करने का काम technology innovation group का है इस group में कई ministry departments, research और development, institutions, academic, telecom service providers और industry के लोग शामिल हैं यानी सब मिलकर 6G पर काम है माना जा रहा है कि सिक्स जी नेटवर्क 5जी नेटवर्क की अधिकतम स्पीड से भी सौ गुना ज्यादा तेज होगा चलिए समझते हैं 6जी टेक्नोलॉजी कैसी होगी और five जी से कैसे अलग होगी।

5जी की इंटरनेट स्पीड 10 GBPS की है जबकि 6G की स्पीड 1000 GBPS होने का दावा किया जा रहा है। यही नहीं 5G की तुलना में सिक्स जी के माध्यम से दस गुना ज्यादा device को एक साथ connect किया जा सकेगा। सिक्स जी शुरू होने के बाद users एक सेकंड में एक सौ बयालीस घंटे का high quality वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे, मान लें कि एक एचडी quality movie औसत दो दशमलव पांच घंटे की है, यानी ढाई घंटे की होती है, तो इस हिसाब से 6G के आने के बाद एक सेकंड में करीब सत्तावन फिल्में आप डाउनलोड कर सकेंगे ऐसे।

कहा जा रहा है कि 6G के आने से aviation सेक्टर के operations में तेज़ी आएगी। लोगों को रियल टाइम में फ्लाइट मौसम की जानकारी मिल सकेगी। भारत के अलावा जापान, चीन, अमेरिका, साउथ कोरिया और यूरोप में भी सिक्सटी पर काम शुरू हो चुका है। जापान सरकार ने commercial तौर पर sixty इंटरनेट दो हजार तेईस से पहले launch करने की बात तक कह दी है। फिलहाल भारत के सामने चुनौती पूरे देश में five जी तकनीक को launch करने की है। अभी तक 120 शहरों में 5G सर्विसेज रोल आउट हो पाई है। माना जा रहा है कि इस साल के आखिर तक यानि दिसंबर तक पूरे देश में 5G की शुरू हो पाएगी। जबकि 6G शुरू होने में अभी तकरीबन आठ साल का वक्त और लग सकता है। जहाँ तक बात 5G की करें तो भारत की दो telecom कंपनियां रिलायंस जिओ भारतीय एयरटेल देश के कोने-कोने तक नई technology को पेश करने का काम कर रही है।

5G के लिए तो इन दोनों कंपनियों ने ठीक एक साल पहले आठ शहरों से ये सफर शुरू किया था। आज भारत के ज्यादातर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 5G services पहुंचाई जा चुकी है। रिलायंस जिओ की official में दी गई जानकारी के मुताबिक रिलायंस जिओ एक अक्टूबर दो हजार तेईस तक देश भर के सात हजार सात सौ चौंसठ शहरों में five जी टेक्नोलॉजी को पेश कर चुकी है। जिओ इस साल दिसंबर तक पूरे देश में 5G सर्विस को करने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। वहीं अगर भारतीय एयरटेल की बात करें तो इनकी official वेबसाइट के मुताबिक अक्टूबर दो हजार तेईस तक देश भर के उनतीस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक एयरटेल 5G प्लस service पेश की जा चुकी है,

एयरटेल भारत के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी 5G सर्विस को पहुंचाते हुए कुल पाँच हजार से ज्यादा शहरों को कवर कर चुका है। भारतीय एयरटेल इस साल दिसंबर तक पूरे देश के बड़े शहरों तक फाइव जी सर्विस को रूल आउट करने के लक्ष्य के साथ काम कर रहा है, कुल मिलाकर आप कह सकते हैं कि भारत काफी तेज रफ़्तार से नई टेक्नोलॉजी को अपनाने में लगा है और जाहिर है जब देश में टेक्नोलॉजी advance level की होगी तो देश की तरक्की भी तेज रफ़्तार से होगी, है

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment