Whatsapp ग्रुप से Hide करे अपना नंबर | Whatsapp का नई Feature

क्या आप भी व्हाट्सएप के community group से अपना फोन नंबर अनचाहे और अनजान लोगों तक पहुँचने को लेकर परेशान हैं? और उसके बाद आपको random calls और messages या फिर promotional मैसेज और कॉल आने लगते होंगे? तो परेशान ना हो। अब आपको इस समस्या से छुटकारा मिलने वाला है? आप कहेंगे वो कैसे? तो बात ये है कि users की privacy को app पर और बेहतर बनाने के लिए WhatsApp लगातार काम कर रहा है और अब आपको जल्द ही फोन नंबर privacy feature मिलने वाला है।

इस feature की मदद से users comedy group में अपना फोन नंबर छिपा सकते हैं। चलिए जानते हैं पूरी details इस Article में। व्हाट्सएप ग्रुप में add होने वाले सारे members एक दूसरे के contact नंबर देख सकते हैं लेकिन इस नए फोन नंबर privacy feature के बाद अगर आप नहीं चाहते हैं कि व्हाट्सएप ग्रुप में मौजूद किसी member को आपका contact नंबर दिखे तो आप अपने नंबर को hide कर पाएंगे।

आपका नंबर केवल group admin और उन लोगों को दिखेगा जिसने आप नंबर save किया हुआ है यानी जो आपको जानते होंगे कंपनी ने फिलहाल इस feature को सिर्फ कुछ beta users के लिए available कराया है टेस्टिंग के बाद जल्द ही सभी users इस feature का इस्तेमाल कर सकेंगे डब्लूए beta info की रिपोर्ट के मुताबिक फोन नंबर privacy feature को दोनों operating system यानी कि android और IOS के लिए रोल आउट किया गया है अगर आप इस feature का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो latest beta update को install कर सकते हैं अपडेट के बाद नया feature beta को community group के अंदर प्रोफाइल सेक्शन में दिखेगा।

इस feature को ऑन करने से आप अपना मोबाइल नंबर आसानी से औरों से छिपा सकते हैं। ऐसे में जब भी आप group में react करेंगे तो कोई भी आपके नंबर को नहीं देख पाएगा। बता दें community group में reaction feature भी कई लोगों को मिलने लगा है। नया feature केवल community groups के लिए है और group admin का नंबर हमेशा visible रहेगा। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति का नंबर लेना चाहते हैं जिसने नंबर hide है तो पहले आपको एक request भेजनी होगी। जिसे accept करने पर आपको सामने वाले व्यक्ति का नंबर मिल जाएगा।

फिलहाल फोन नंबर privacy feature केवल community groups के लिए है जिसे company दूसरे groups के लिए भी आने वाले समय में launch कर सकती है। इसके अलावा user name feature का भी WhatsApp users बेसब्री से इंतजार कर रहे है। दरअसल WhatsApp, user name feature पर काम कर रहा है। ये ठीक Twitter और Instagram की तरह होगा। इसकी मदद से आप अपना मोबाइल नंबर छिपा पाएंगे और की मदद से लोगों को contacts में add कर पाएंगे इसके अलावा भी कंपनी कई नए feature पर काम कर रही है बता दें इससे पहले व्हाट्सएप ने अप्रैल में तीन नए सिक्योरिटी features रोल आउट किए थे व्हाट्सएप ने दावा किया था कि ये नए feature user को पहले से ज्यादा सिक्योरिटी और privacy देंगे।

इस feature में alert virus जैसे के लिए back and check और automated सिक्योरिटी code verification शामिल है इसे users को virus के जरिए होने वाली धोखाधड़ी से मिलेगी इन तीनों फीचर्स को पाने के लिए आप अपने व्हाट्सएप्प को अपडेट कर सकते हैं ।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment