Virat Kohli और Mohammed Shami ने Disney Hotstar को किया पैसे से माला माल !

Virat Kohli और Mohammed Shami की धुआंधार परफॉर्मेंस में लोगों के साथ साथ Disney Hotstar की मौत करा दी है। लोग मैच में भारत की जीत देख कर खुश हैं तो डिज़्नी हॉटस्टार मैच दिखाकर खुश हैं। एक और जहाँ वानखेड़े के मैदान पर विराट कोहली और मोहम्मद शमी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए तो वहीं 10 दिन में डिज़्नी हॉटस्टार ने इस शानदार मैचों के कारण एक नया रेकोर्ड बना दिया है और रेकोर्ड भी कोई छोटा मोटा नहीं है। 41,000 करोड़ का है सही सुन रहे हैं आप और इस रेकोर्ड की तो छोड़िये कंपनी अपनी कमाई को और बढ़ाने की प्लानिंग भी कर रही है।

मतलब डिज़्नी नोट छापने की तैयारी कर रही है। नहीं समझे? चलिए बताते हैं कौन सा है रेकोर्ड कैसे कंपनी की झोली में आए 41,000 करोड़ और क्या है डिज़्नी हॉटस्टार की नई प्लानिंग जानेगे आज के इस वीडियो में शुरुआत खबर से करते हैं। खबर है कि डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने 15 नवंबर को एक नया ग्लोबल लाइव स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप रेकोर्ड बना दिया है। डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर मैच देखने वालों की संख्या मिलियन यानी 5.3,00,00,000 को पार कर गई।

इससे पहले ये रेकोर्ड इंडिया और साउथ अफ्रीका के मैच के दौरान बना था। यानी अब से 10 दिन पहले देखे गए इस मैच को 4.4,00,00,000 लोगों ने लाइव देखा था। इस बढ़ती व्यूअरशिप के चलते ही डिज़्नी प्लस हॉट स्टार को तगड़ा फायदा हो रहा है। भारत में भारतीय बल्लेबाज शतक पर शतक ठोक रहे हैं और अमेरिका के स्टॉक एक्स्चेंज में डिज़नी रिकॉर्ड तोड़ रहा है। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 4 अक्टूबर को वॉल्ट डिज़्नी कॉर्पोरेशन का शेयर $80 भी नहीं था, लेकिन जब से क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हुआ है

तब से डिज़्नी के Share में 19 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा चुकी है। कंपनी का Share लैस्ट 314% फीसदी की तेजी के 7939 $3 पर बंद हुआ है। मतलब साफ है की इंडिया में चल रहा है वर्ल्ड कप की वजह से डिज़नी हॉटस्टार को जबरदस्त फायदा मिल रहा है। इस बढ़ोतरी का असर कंपनी के मार्केट कैप पर भी देखने को मिला है। रजनी के शेयरों में इजाफे की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में भी मोटा इजाफा हुआ है। कुछ ही घंटों में कंपनी के मार्केट कैप में पांच बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला। आंकड़े बता रहे है की 1 दिन पहले कंपनी का मार्केट कैप 162 , 195 बिलियन डॉलर था।

बुधवार को जब न्यूयॉर्क स्टॉक एक्स्चेंज बंद हुआ तो कंपनी का मार्केट कैप 167.289 बिलियन डॉलर हो चुका था। इसका मतलब भारतीय रुपये में अगर देखें तो कंपनी को 41,000 करोड़ रुपए का सीधा फायदा हुआ था। और कमाल की बात देखिये। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार इतने में शांत नहीं बैठने वाला कंपनी और तगड़ी कमाई करना चाह रही है। इसके लिए कंपनी की स्ट्रैटिजी एक अलग ही लेवल की है। जानकारी के अनुसार डिज़्नी हॉटस्टार नॉकआउट और फाइनल मैच के लिए अपने बिना बिके एट स्लॉट को ₹30,00,000 प्रति सेकंड में बेचने जा रही है।

virat kohli Mohammed Shami

इन्फैक्ट आज के मैच में तो बेच दिए होंगे। इससे पहले के मैचों में भारत के मुकाबले के ये प्राइस 22,00,000 दूसरे मैचों के लिए ₹10,00,000 दे मतलब डिज़्नी हॉट स्टार वर्ल्ड कप की बाकी नॉक आउट मैचों में ज्यादा से ज्यादा कमाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है और ये सब हुआ है भारतीय क्रिकेट टीम की अनबीटेबल प्रदर्शन की बदौलत। ज़ाहिर है इससे डिज़्नी स्टार के बिज़नेस के इजाफे की संभावना है और ज्यादा पड़ती दिख रही है। हालांकि ये काम आसान नहीं है। 10 सेकंड के ₹30,00,000 का मतलब समझ रहे हैं आप?

बेहतर मीडिया प्रेजेंस के लिए ऐडवर्टाइजर्स को कम से कम 3 से ₹4,00,00,000 इस एक इवेंट में देने होंगे, जो एक जनरल एंटरटेनमेंट चैनल पर तीन से चार हफ्ते का ऐड कैंपेन चलाने की कॉस्टिंग के बराबर है। इसे देखते हुए लगता है की ये स्लॉट दिखने में मुश्किल आ सकती है क्योंकि ज्यादातर ऐडवर्टाइजर्स जो इस मेगा इवेंट का लाभ उठाना चाहते हैं वो पहले ही विश्व कप में पार्टिसिपेट कर चूके हैं। तो क्या इस महंगे सौदे को कोई खरीदना चाहेगा? कुछ कहा नहीं जा सकता। खरीदारों की कमी नहीं है। भारत के अंदर और फाइनल मैच अभी बाकी है। हो सकता है रजनी का सपना पूरा हो जाये, देखना दिलचस्प रहेगा। क्या डिज़्नी कमाई का एक नया रेकोर्ड बना पाएगा?

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment