Elvish Yadav rave party organize:एलवीश यादव ने कराई रेवे पार्टी!

Elvish Yadav rave party organize: आपने आज दिन भर सुर्ख़ियों में एक नाम जरूर सुना होगा अल्विस यादव अलविश यादव वही कंटेस्टेंट है जो हाल ही में बिग बॉस ओटीटी का खिताब जीत कर आए थे उसके बाद से सुर्ख़ियों में थे खबरों में थे लेकिन एक बार फिर से सुर्ख़ियों में जरूर हैं जो कारण है वो अच्छा नहीं है तो अब तक आप ये तो समझ ही गए होंगे कि अलविश यादव कौन है और क्या करते थे?

तो सीधे आते हैं उन आरोपों पर जो उन पर लगे हैं, तस्करी का आरोप लगा है और साथ-साथ गैरकानूनी तरीके से rave party organize करने का आरोप भी उन पर लगा है। लेकिन सवाल ये है कि आखिर यादव तक जो वन विभाग की टीम थी या नोएडा पुलिस की टीम थी वो कैसे पहुंची? इन तमाम सवालों का जवाब केवल एक स्टिंग ऑपरेशन में छिपा हुआ है। आपको मालूम है कि एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया था यादव को पकड़ने के लिए। और ऐसे में ये स्टिंग ऑपरेशन किसने किया, कैसे करवाया गया था? ये अब आप इसकी कहानी सुनिए।

elvish yadave With snake

दरअसल ये स्टिंग ऑपरेशन जो करवाया गया था, ये था एक एनजीओ की तरफ से। इस एनजीओ का नाम है पीएफए यानी कि people for ये एक ऐसी संस्था है, जो कि काम करता है जानवरों की देखरेख का, जानवरों की भलाई का, उनकी वेलफेयर के लिए काम करता है और इसकी जो संचालिका है वो है बीजेपी सांसद मेनका गांधी। तो मेनका गांधी की भी आपने सुनी होगी, खबरों में आज उनको आपने सुना भी होगा, उन्होंने कहा भी था कि कई बार से काफी टाइम से उनको शक था अल्वेश यादव पर और ऐसे में ये स्टिंग ऑपरेशन चलाया जाता है, उनके ही एनजीओ के एक वेलफेयर ऑफिसर ने जिनका नाम है गौरव गुप्ता जिनकी ओर से शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी यादव के खिलाफ और फिर एफआईआर होती है और अब लगातार कोशिश की जा रही है कि वो उनकी गिरफ्तारी की जा सके जिसके लिए कई सारी टीमें यहाँ पर गठित कर दी गई है।

तो गौरव गुप्ता बात करते हैं अलविश यादव से जैसा कि खबरें हैं sting operation को लेकर और एलवीश यादव फिर उनको नाम देते हैं एक एजेंट का इस एजेंट का नाम है राहुल यादव। राहुल से बात करते हैं गौरव, गौरव कहते हैं कि उनको एक rave party organize करवानी है और ऐसे में यहाँ पर कुछ पैसों की डिमांड की जाती राहुल की ओर से रेव पार्टी organize करवाने के लिए और साथ-साथ गौरव ये भी कहते हैं कि रेव पार्टी में उनको तमाम चीजें तो चाहिए ही organization तो अच्छा होना ही चाहिए लेकिन साथ-साथ ग्यारह सांप भी चाहिए। तो फिर यहाँ पर राहुल की ओर से डिमांड पूरी भी लगभग कर दी जाती है जिसके लिए सेक्टर fifty one नोएडा का जो है वहां पर एक मैरिज हॉल है एक विला मैरिज विला है वहां पर organize की जाती है पूरी रेव पार्टी और जो वन विभाग की टीम के officers थे और साथ-साथ जो नोएडा पुलिस की टीम के officers थे वो casual ड्रेस में काम की तरह इस पार्टी में शामिल होने पहुंचते हैं क्योंकि वो जानना चाहते थे कि आखिर वाकई क्या वो सांपों को लेकर वहां पहुंचता है, जो जिस एजेंट का जिक्र यहां पर हो रहा था, राहुल यादव जो कि अलविश यादव का एजेंट बताया जा रहा है।

और जब वो वहां पर पहुंचते हैं, तो जब राहुल से वो कहते हैं, उस एजेंट से कहते हैं कि क्या सांप आप लाए हो? तो वो जब खोलकर दिखाता है, तो हर कोई दंग रह जाता है? तमाम ऑफिसर जो होते हैं, वो दंग रह जाते हैं, कि आखिर ये वाकई ये सांप का जो धंधा था, जो उनके जहर का जो धंधा था, वो उनकी ओर से illegal तस्करी यहाँ पर की जा रही थी। तो ऐसे गिरफ्तारी होती है राहुल के साथ-साथ चार और लोग भी हैं जिनको हिरासत में लिया गया है उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है और राहुल ने जैसा कि खबरें कि कहीं-कहीं पर उसने एलविश यादव का नाम लिया है और ऑडियो भी इसको लेकर एक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वहीं शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता जो कि एनजीओ की तरफ से काम कर रहे थे उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन चलाया उनकी और राहुल की बातचीत का एक जो ऑडियो है वो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ-साफ वो एल्विस यादव अच्छा आपने एल्विश यादव ने आपका नंबर दिया है इस तरीके से जिक्र वहां पर साफ नजर आ रहा है। तो इस तरीके से अब तार कहीं ना कहीं यादव के साथ साफ जुड़ रहे हैं क्योंकि राहुल कई बार अलविश यादव का नाम ले चुका है। हालांकि elvish yadav की ओर से भी इस पूरे मसले को लेकर सफाई दी गई लेकिन अब उनकी गिरफ्तारी कब होगी अब सबसे बड़ा सवाल ये है क्योंकि टीमें लगातार बना दी गई है और ऐसे में उन पर तस्करी का आरोप तो है ही साथ-साथ illegal तरीके से रेव पार्टी कराने का भी आरोप है

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment