Electricity Mumbai Limited ने फिर एक नया कमाल कर दिखाया है।

बड़ाई ग्रुप ने फिर एक नया कमाल कर दिखाया है। मुंबई को लगातार 4 घंटे ही ग्रीन पार्क बिजली सप्लाई की गई। अडाणी इलेक्ट्रिसिटी ने ये कारनामा दिवाली के मौके पर कर दिखाया। क्या है ये पूरी खबर जानेगे सब कुछ उस रिपोर्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Electricity Mumbai Limited ने दिवाली पर शहर में करीब 30,00,000 घरों और प्रतिष्ठानों को लगातार 4 घंटे तक क्लीन रिन्यूएबल एनर्जी की सप्लाइ की। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि 12 नवंबर 2023 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक अपने सोलर और विंड एनर्जी समेत सारे न्यू एबल एनर्जी पर भरोसा करके अपने ग्राहकों को बिजली की जरूरतों को पूरा किया।

इस 4 घंटे की ड्यूरेशन के दौरान इतिहास में पहली बार तीन मिलियन मुंबईवासियों के घर और प्रतिष्ठान पूरी तरह से क्लीन रिन्यूएबल एनर्जी से संचालित हुए या निदान इन एक्ट्रोसिटी की तरफ से जो बिजली सप्लाइ की गई, उसका उत्पादन सूरज और हवा के द्वारा किया गया था यानी सोलर ऐंड विंड यानी से बनाने में कोयले या दूसरे सोर्सेस का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसलिए इसे क्लीन रिन्यूएबल एनर्जी कहा जा रहा है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से जानकारी मिली कि साल 2023 में रानी ने एक्ट्रोसिटी मुंबई लिमिटेड ने रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेस के जरिए अपने ग्राहकों को और 30 फीसदी तक बिजली पहुंचाई।

Electricity Mumbai Limited

2027 तक इसे 60 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य है। रानी ने सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्या कहा तो अंदर पटेल ने कहा की 100 फीसदी रिन्यूएबल एनर्जी हासिल करना मुंबई की ऊर्जा परिवर्तन में पहला और अहम मील का पत्थर है और ये दिखाता है कि भरोसेमंद तरीके से सही दरों में शहर को बिजली आपूर्ति कर सकता है। ग्रीन रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में इसे रानी ग्रुप का बड़ा कदम माना जा रहा है, क्योंकि आने वाले भविष्य में कोयले और बिजली बनाने के दूसरे स्रोतों की उपलब्धता कम होती जाएगी।

ऐसे में देश में ऋण एबल एनर्जी की ज्यादा जरूरत महसूस होगी जिसमें ग्रुप आगे निकल सकता है। कहा जा रहा है कीड़ा ने ग्रुप के इस नए कदम से इसके शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है, जो कि ग्राहकों के लिए दोतरफा फायदेमंद हो सकता है। ये जानकारी आपको कैसे लगी, कॉमेन्ट की जरूर बताएं।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment