31 दिसंबर से पहले Kejriwal सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाएंगे तो होगा तगड़ा फायदा !

दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज़ है. दिल्ली के नागरिकों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलने वाली सब्सिडी इस साल भी मिलती रहेगी. दिल्ली सरकार ने अपनी मौजूदा इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को इकत्तीस दिसंबर दो हजार तेईस तक के लिए बढ़ा दिया है. ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने इक्कीस अक्टूबर को बताया कि कैबिनेट ने मौजूदा पॉलिसी के विस्तार को मंजूरी दी है।

केजरीवाल सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी का लाभ वाहन खरीदने वालों को अब इकत्तीस दिसंबर तक मिलता रहेगा. ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने सोशल मीडिया हैंडल एक्ट पर पोस्ट किया और लिखा सीएम अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली कैबिनेट ने मौजूदा दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को इकत्तीस दिसंबर दो हजार तेईस तक के लिए दिल्ली ईवी नीति 2.0 की अधिसूचना जो भी पहले हो तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ये भी बताया कि मौजूदा नीति के तहत subsidy सहित सभी प्रोत्साहन जारी रहेंगे।

बता दें कि दिल्ली EV नीति 2.0 अंतिम चरण में है और आवश्यक मंजूरी के बाद जल्द ही इसे अधिसूचित किया जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली electric व्हीकल policy 2020 इस साल आठ अगस्त को खत्म हो गई है। दिल्ली में अगस्त दो हजार बीस में अनुसूचित इस नीति लक्ष्य दो हजार चौबीस तक ईवी की हिस्सेदारी को पच्चीस प्रतिशत तक बढ़ाना है।

बता दें कि दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को देश की राजधानी में प्रचलन में लाने को लेकर शुरू से ही गंभीर है। यही वजह है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों को सब्सिडी भी अरविंद केजरीवाल की सरकार देती है। इसका मुख्य मकसद दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करना है।

दिल्ली सरकार की इस रुख का असर ये है कि देश में सबसे ज्यादा electric वाहन राजधानी दिल्ली में है। दिल्ली परिवहन निगम के बेड़े में जहाँ आठ सौ से ज्यादा electric vehicles हैं वहीं दिल्ली में साल दो हजार इक्कीस की तुलना में साल दो हजार बाईस में ढाई गुणा electric vehicles का पंजीकरण हुआ है। साल दो हजार इक्कीस में कुल पच्चीस हजार आठ सौ सत्रह vehicles registered हुए थे तो वहीं साल दो हजार बाईस में ये बढ़कर इकसठ हजार नौ सौ पैंतालीस वाहनों में तब्दील हो गए।

वहीं अगर साल दो हजार बीस की की जाए तो इसमें बारह हजार तीन सौ उन्यासी वाहन register हुए दो हजार उन्नीस में तेईस हजार दो सौ बाईस और दो हजार अठारह में बीस हजार नौ सौ चौंसठ वाहन registered हुए थे वही आपको ये भी बता दे कि पूरे देश में registered electric वाहनों में दस प्रतिशत दिल्ली में ही registered electric vehicles हैं। तो अगर आप भी electric vehicles पर subsidy चाहते हैं तो इसी साल इकतीस दिसंबर केजरीवाल सरकार की इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। फिलहाल हमारी इस खबर में बस इतना ही लेकिन वीडियो में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट्स में जरूर बताएं ।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment