DELHI POLLUTION ALERT!। दिल्ली में लगने वाली हैं ये पाबंदिया?

DELHI POLLUTION ALERT: प्रदूषण ने दिल्ली वालों का जीना मुश्किल कर दिया है अगर मैं आज की बात करूँ तो आज देखा गया सुबह कि जो दिल्ली का था वो तीन सौ पार चला गया है और सुबह-सुबह देखा गया कि जो दिल्ली में प्रदूषण का लेवल है वो तीन सौ छह पर पहुँच गया है जिससे दिल्ली वालों को साँस लेने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है

पिछले हफ्ते देखा गया था कि दिल्ली सरकार ने ग्रैप की स्टेज टू को लागू कर दिया था उससे पहले देखा ये गया था कि जैसे ही pollution सौ से पार जाना शुरू करता है दो सौ के पास तो स्टेज वन लगाई गई थी और अभी स्टेज टू लगाई गई है पर अगर दिल्ली का जो प्रदूषण का लेवल है वो ऐसा ही चलता रहा तीन सौ पार हुआ तो स्टेज थ्री भी लग सकती है

जिससे देखा ये जाएगा कि दिल्ली में जो कंस्ट्रक्शन साइट्स हैं और जो डेमोलेशन का काम है उस पर रोक भी लग सकती है अगर स्टेज टू की बात करूं तो यहाँ पे जैसे कोयले के तंदूर होते हैं और कोयले से चलने वाली और चीजें हैं उन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है पार्किंग की फीस भी बढ़ा दी गई है ताकि लोग वाहन इस्तेमाल न करके पब्लिक ट्रांसपोर्ट को इस्तेमाल करें।

और स्टेज थर्ड के बाद जो देखा जाएगा कि जो दिल्ली से बाहर की गाड़ियां हैं। जो बीएस three और बीएस four लेवल की गाड़ियां हैं, डीजल की गाड़ियां हैं, पुरानी गाड़ियां हैं, उन पर भी दिल्ली के अंदर एंट्रेंस करने में प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। अगर मैं अभी की बात करूं, अभी के दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के एक्यूआई की बात करूं, तो आईटीओ पे इस समय तीन सौ एक्यूआई है,

जो वेरी पूवर की कैटेगरी में है। वहीं अगर बात करें लोधी रोड की तो वहां की केटेगरी में है वहीं जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दो सौ बयासी का है वो भी पूअर की केटेगरी में है पर वहीं दूसरी जगह नेहरू नगर दिल्ली में तीन सौ बत्तीस है जो की केटेगरी में है वहीं मोतीबाग में तीन सौ चालीस है पूसा में दो सौ इक्यानबे हो रखा है वैसे ही नोएडा की बात करें तो वहाँ भी दो सौ नब्बे पार पहुँच चुका है

और आर के पुरम की दिल्ली की साउथ दिल्ली की बात करूँ तो वहाँ का तीन सौ बाईस है तो आप समझ ही गए होंगे कि इस समय दिल्ली एनसीआर के साथ लगते नोएडा, गाजियाबाद हो या चाहे राष्ट्रीय राजधानी हो सब pollution से त्रस्त है देखा ये जा रहा है कि दिल्ली में जहाँ ज्यादातर इलाकों में तीन सौ पार AQI पहुँच गया है। वहीं पड़ोसी शहरों में भी जो AQI है वो दो सौ नब्बे पार पहुँच चुका है पूअर की कैटेगरी में है और अब वहीं राष्ट्रीय राजधानी में जो AQI है वो की कैटेगरी में आ गया है।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment