Big Discount Offers on Car: Discount में मिल रही हैं महंगी गाड़िया, जल्दी करें कहीं देर ना हो जाए!

Big Discount Offers on Car: देश में फैस्टिव सीज़न अपने पीक पर पहुँच चुका है। इस दौरान कार, स्कूटर, बाइक से लेकर ज्वेलरी तक की खरीदारी को बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में इनकी बिक्री से जुड़ी कंपनी अभी डिस्काउंट और ऑफर्स के सहारे ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करती है। डिस्काउंट्स का ये दांव कार कंपनियों का तो आजमाया हुआ सबसे सफल फॉर्मूला है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि साल भर की कुल बिक्री का करीब एक चौथाई इसी त्योहारी मौसम में करने में कंपनी कामयाब रहती है।

इस बार के फेस्टिवल सीज़न में पहली बार 10,00,000 से ज्यादा कारों की बिक्री का अनुमान है जबकि पिछले त्योहारी मौसम में नौ देशों को 4,00,000 कारों की बिक्री हुई थी। हालांकि डिस्काउंट से जुड़ा एक सच यह भी है कि केवल हाइ एंड कारों और कम बिकने वाले मॉडल्स पर सबसे ज्यादा छूट मिलती है। डिमांड वाली गाड़ियों पर छूट का दायरा बेहद कम रहता है। आइए अब समझते हैं कि इस बार पिछले साल के मुकाबले किस तरह से ज्यादा छूट कार खरीदारों को मिल रही है। कार कंपनी अलग अलग मॉडल्स पर करीब ₹25,000 से ₹1,00,000 की छूट दे रही है जो 2022 के फेस्टिवल सीज़न से ज्यादा है।

पिछले साल के मुकाबले इस बार छूट में औसत इजाफा 40 से 50 फीसदी तक है, जबकि कुछ मॉडल्स पर छूट 75% तक बढ़ गई है। कंपनियां आमतौर पर फेस्टिवल सीज़न में पांच तरह के डिस्काउंट ऑफर करती हैं। इनमें शामिल हैं एक्स्चेंज, डिस्काउंट, फेस्टिवल, डिस्काउंट, बैंक डिस्काउंट, ऑफर, डिस्काउंट और वॉलन्टरी एक स्टैंड ऑफर। इनको मिलाकर ही कुल डिस्काउंट कैलकुलेट किया जाता है। इस आधार पर अगर अलग अलग कंपनियों के ऑफर्स को देखें तो मारुति की कारों पर 10 से ₹20,000 का एक्सचेंज बोनस है। 30 से 35,000 के कंज़्यूमर्स ऑफर है।

Luxury cars

और 4000 तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। अगर देश में कारों की बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद कंपनी हुंडई के डिस्काउंट्स को देखें तो ₹10,000 तक का एक्सचेंज बोनस, 20 से 33,000 का कैश डिस्काउंट और 3000 की शुरुआती कॉर्पोरेट डिस्काउंट इस पर मिल रहा है। बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद है टाटा मोटर्स की कारें 100 फीसदी ऑनरोड फाइनैंस 3 साल या 1,00,000 किलोमीटर की वॉरंटी एक्स्चेंज ऑफर और कॉर्पोरेट डिस्काउंट इसमें मिल रहा है। इसी तरह एक और भारतीय कंपनी महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा की कारों को खरीदने वालों को

58,000 से 1,50,000 तक कैश डिस्काउंट ₹25,000 तक की एक्सेसरीज़ और एक्स्चेंज ऑफर मिल रहा है। वहीं अगर बात करें बॉक्स वैगन की कारों की तो यहाँ पर कंपनी 4 साल की स्टैंडर्ड वारंटी 4 साल की रोड साइड असिस्टेंट और 3 साल की फ्री सर्विस का ऑफर दे रही है। यानी तो फायदा उठाने के भरपूर है लेकिन ग्राहक की मनपसंद कार पर भी इतना डिस्काउंट मिलेगा इसकी गैरैन्टी नहीं है।

मिस तक आपके लिए लाया है प्रीमियम मेंबरशिप प्रोग्राम जहाँ आपको मिलेंगे कई सारे फायदे जिनमें मार्केट न्यूज़लेटर लाइव चैट पर आपके सवालों के सबसे पहले जवाब मार्केट आउटलुक वीकेंड पर मार्केट स्कैन ऐक्टर्स के साथ चैट और भी बहुत। इस प्रीमियम सबस्क्रिप्शन में तीन तरह के प्लैन्स है सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिना, जिनकी शुरुआत मात्र ₹159 महीने से होती है। इससे जुड़ना भी बेहद आसान है। मिस्टर के यूट्यूब चैनल पर जाये जौन बटन पर क्लिक करें।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment