भारत में Apple बाकी सभी देशों से ज्यादा बिका!

इस साल भारत में दो रिटेल स्टोर खोलने वाले एप्पल के लिए भारतीय आईफोन मार्केट मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है यहाँ पर आईफोन की बिक्री इस कदर बढ़ गई है कि भारत पहली बार दुनिया भर में एप्पल का पांचवा सबसे बड़ा मार्केट बन गया है

कंपनी के सीईओ टिमकुक भारत को रणनीतिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मार्केट मानते है यही वजह है कि एप्पल ने यहाँ पर distribution और marketing पर ज्यादा focus करना शुरू कर है काउंटर पॉइंट research के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही में आईफोन की बिक्री में भारत ने जर्मनी और फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है

अब भारत से आगे आईफोन की बिक्री में केवल ब्रिटेन, जापान, चीन और अमेरिका है भारत का योगदान कुल बिक्री में चार फीसदी रहा और ये अप्रैल-जून दो हजार बाईस के मुकाबले पचास फीसदी बढ़ी है अगर देसी market में आईफोन की लोकप्रियता की बात करें तो अप्रैल, जून तिमाही में भारत के कुल smart phone market में हिस्सा बढ़कर पाँच दशमलव एक फीसदी हो गया जबकि अप्रैल जून दो हजार बाईस में ये तीन दशमलव चार फीसदी था।

Apple की इस हिस्सेदारी में बढ़ोतरी की वजह retail बिक्री के साथ ही भारत में manufacturing करना भी है। Apple ने अपनी iPhone manufacturing का कुछ हिस्सा चीन से भारत में shift कर दिया है। हालांकि भारत में अभी भी कम कीमत के android smart phones की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। इनमें भी Xiaomi और Samsung के phones डिमांड सबसे ज्यादा है लेकिन अब तेजी से भारत के प्रीमियम स्मार्ट फोन सेगमेंट की growth में इजाफा हो रहा है।

काउंटर पॉइंट research के मुताबिक तीस हजार से ज्यादा दाम के स्मार्ट फोन की कुल shipment में हिस्सेदारी बढ़कर दस फीसदी हो गई है। जो कोविड nineteen से पहले तक महज चार परसेंट थी। इस प्रीमियम मार्केट में हुई बढ़ोतरी का ही फायदा एप्पल को मिल रहा है। इसमें कंपनी की distribution और affordability की रणनीति काम कर रही है। यही है कि अब अलग-अलग research एजेंसियों के अनुमान भारत को Apple के लिए कमाई के लिहाज से बड़ा market साबित करने पर तुले है।

हाल ही में आई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगले पाँच साल में भारतीय market apple की कुल revenue growth में पंद्रह फीसदी योगदान कर सकता है। वहीं investment bank के analyst के मुताबिक अगले दस साल में भारत का revenue growth में चालीस अरब dollar का योगदान हो सकता है। साफ है कि जिस तरह से premium market दौड़ रहा है उसे देखते हुए ये अनुमान सटीक साबित होने की भरपूर संभावना है।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment