Anand Mahindra इस जुगाड़ के कायल हुए, आप भी बताएं कैसा लग जुगाड़!

आजकल हर घर में जगह की किल्लत है जमीन के नाम आसमान पर पहुँचने से लोगों के घरों का साइज छोटा हो गया है खासकर मेट्रो सिटीज में ऐसे में छोटे घरों के लिए आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है ये वीडियो कमाल का है और खूब वायरल हो रहा है

इस वीडियो में एक खिड़की है जो जरूरत पड़ने पर बालकनी में तब्दील हो जाती है सबसे बड़ी बात कि इस पूरे बदलाव में महज कुछ ही सेकंड का समय लगता है innovation और अनोखे वीडियो शेयर करने में आनंद महिंद्रा माहिर है वो समय-समय पर अनोखे videos को शेयर करते रहते हैं और आए दिन ये वीडियोस ट्विटर पर वायरल होते रहते हैं।

आनंद महिंद्रा ने अनोखी खिड़की का जो वीडियो शेयर किया ये महज बारह सेकंड का है। ये अनोखी खिड़की एक फ्लैट में लगाई गई है। इस खिड़की को एक व्यक्ति हाथ से धकेलता है और ये foldable खिड़की देखते ही शीशे की बालकनी में तब्दील हो जाती है यानी इसे आप खिड़की और बालकनी दोनों रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें जगह की कमी भी नहीं खलती।

नई style की इस window को आनंद महिंद्रा ने कमाल की तकनीक बताया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अरुण महिंद्रा ने लिखा है कि construction सेक्टर शायद ही कभी innovation के लिए उपयुक्त होता है। ये innovation बहुत प्रभावशाली और नई जीवन शैली के अनुरूप है। ये इमारत की योजना बनाने के लिए विचार करने योग्य आइडिया है। ट्विटर पर अरुण महिंद्रा ने इस वीडियो को सोलह जुलाई को शेयर किया था।

इस वीडियो को अब तक नौ लाख साठ हजार लोग देख चुके हैं। लोगों को ये वीडियो खासा पसंद भी आ रहा है। इस वीडियो की लोग तारीफ भी खूब कर रहे हैं। अर्जुन नाम के एक user ने लिखा है कि इस तरह ये मुंबई जैसे शहरों के लिए ठीक है जहाँ जगह की कमी है। ललिता चाकू नाम की एक user ने लिखा है कि ये खिड़की उन जगहों के लिए ठीक है जहाँ ज्यादा बारिश और बर्फबारी होती है। सतनाली लोखंडे लिखती है कि इस तरह की स्पेशल फीचर वाली खिड़कियों से apartment की लागत बढ़ जाएगी।

ये तो हमने आपको कुछ ट्वीट बताए हैं। इस तरह के ढेरों कमेंट इस वीडियो पर आए हैं। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर नए और innovative ideas को लोग खूब पसंद करते इससे लोगों की knowledge में भी इजाफा होता है साथ ही साथ नए-नए आइडिया भी मिलते रहते हैं। आपको ये innovative खिड़की कम बालकनी का आइडिया कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें।

Share This Article
   

एक अनुभवी लेखक के रूप में, आज़ाद कुमार को संशोधन करने की विशेष क्षमता है जिससे वे जटिल विचारों को स्पष्ट, सुलभ भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं,

Leave a Comment